Crime News: डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के नया गांव में रात को किराणा दुकान पर सामान लेने आए दो बदमाशों ने दुकान पर बैठे एक युवक की चाकू मारकर हत्या (Murder) कर दी. इस दौरान बीच-बचाव करने आए दुकान मालिक पर भी आरोपियों ने चाकू से वार कर दिया. जब मौके पर लोग इकठ्ठा हो गए तो बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए. वारदात कीू सूचना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी है. ग्रामीणों ने डूंगरपुर (dungarpur) के नवागांव के पास जाम लगा दिया है. इसकी सूचना मिलने पर आसपुर (Aspur) पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश चल रही है.
आरोपियों ने कहे अपशब्द और फिर हो गया झगड़ा
जानकारी के मुताबिक डूंगरपुर (Dungarpur) के नया गांव में भोपाल सिंह की किराणा की दुकान है. बीती रात 1 नवंबर को दुकान पर भोपाल सिंह और उसका चचेरा भाई नेपाल सिंह बैठे थे. इस दौरान बाइक पर दो युवक आए और दुकान मालिक से सिगरेट व सुपारी मांगी. बाइक पर आए युवकों ने अपशब्द कहना शुरू कर दिए, जिसके चलते झगड़ा हो गया. वही, बाइक पर आए एक बदमाश ने नेपाल सिंह की कॉलर पकड़ ली और दूसरे बदमाश ने पीछे से नेपाल सिंह पर चाकू से हमला कर दिया.
चेचेरे भाई की हो गई मौत, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
वही बीच-बचाव में आए भोपाल सिंह पर चाकू से वार दिया. इधर, लोगों के एकत्रित हो जाने से दोनों बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए. लोगों ने गंभीर घायल नेपाल सिंह और उसके चचेरे भाई को सागवाड़ा अस्पताल पहुंचाया. लेकिन उपचार के दौरान नेपाल सिंह की मौत हो गई, जबकि भोपाल सिंह का उपचार जारी है. पुलिस ने शव को सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मामले की जांच के साथ बदमाशो की तलाश में भी जुटी हुई है.
यह भी पढ़ेंः नागौर में नाली को लेकर विवाद हुआ तो चल गए लाठी-पत्थर, दूसरे पक्ष ने कर दिया एसिड अटैक