
Surya Namaskar: जयपुर के चौगान स्टेडियम में गुरूवार को सूर्य नमस्कार के लिए बड़ी संख्या में छात्र पहुंचे. छोटी चौपड़ में आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में राजस्थान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पहुंचे और सैंकड़ों बच्चों के साथ सूर्य नमस्कार किया. सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के बाद शिक्षा मंत्री ने दावा किया आज 75 लाख लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया है. उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया होगा।
मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा, जिस प्रकार से सूर्य नारायण सूर्य भगवान हमको दैहिक, आत्मिक, बौद्धिक दुखों से बचाता है और दुखों से दूर करता है. जीवन जीने का सम्बल देता है. सभी को समान रूप से प्रकाश भी देता है. सूर्य भगवान के बिना जीना मुश्किल है. सभी स्कूली बच्चों आभार जताते हुए कहा, जब सूर्य इतना देता है तो हमारी ड्यूटी बनती है कि हम आराधना करें.
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा, कुछ लोग ऐसे हैं जो भारत माता को भारत माता नहीं मानते हैं. ऐसे लोगों की मैं चिंता नहीं करता. कई मुस्लिम परिवारों के बच्चे भी यहां आए हैं, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे भी उत्तरोत्तर तरक्की करें. विरोध करने वाले भी हमारे अच्छे स्वास्थ्य को देखकर इसका अनुसरण करेंगे.
)
मदन दिलावर
सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए गणगौरी बाजार समेत आसपास के स्कूलों के सैंकड़ों छात्रों ने बताया कि सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के लिए वे कई दिनों से अभ्यास कर रहे थे और इन दिनों में यह अभ्यास कर उन्हे काफी अच्छा लगा है, वे कोशिश करेंगे कि रोज यह सूर्य नमस्कार करें.

अजमेर के एक स्कूल में सूर्य नमस्कार करते स्पीकर वासुदेव देवनानी
हालांकि कई मुस्लिम संगठनों को यह पंसद नहीं आया और उन्होंने सरकार के आदेश का विरोध करते हुए हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई गई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी. हालांकि दूसरी याचिका पर आगे सुनवाई होनी है. मुस्लिम संगठन के विरोध पर शिक्षा मंत्री ने दो-टूक बयान देते हुए कहा कि हर हाल में सूर्य नमस्कार होगा.
अजमेर में आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में स्पीकर वासुदेव देवनानी ने भी करीब 2000 छात्र छात्राओं ने सूर्य नमस्कार किया. मुस्लिम संगठनों द्वारा सूर्य नमस्कार के पर देवनानी ने कहा कि सूर्य नमस्कार को किसी भी धर्म संप्रदाय राजनीति के साथ जोड़ना गलत है. सूर्य नमस्कार में 10 योग है। इस योग को पूरा संसार स्वीकार कर चुका है.
ये भी पढ़ें-राजस्थान के स्कूलों में सूर्य नमस्कार पर मुस्लिम संगठनों को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, अदालत ने खारिज की याचिका