विज्ञापन

सर्दियों में अंडा हड्डियों से लेकर मांसपेशियों तक को देगा ताकत, जानें सेवन का सही तरीका

सर्दियों में अंडा शरीर को गर्माहट और ऊर्जा देता है. इसमें प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स भरपूर होते हैं जो इम्यूनिटी बढ़ाते हैं, हड्डियों को मजबूत करते हैं और थकान दूर करते हैं.

सर्दियों में अंडा हड्डियों से लेकर मांसपेशियों तक को देगा ताकत, जानें सेवन का सही तरीका
अंडों की तस्वीर.

Health News: सर्दियों का मौसम आते ही ठंडी हवाएं शरीर पर हमला बोल देती हैं. ये हवाएं न सिर्फ बीमार बनाती हैं बल्कि वायरल संक्रमण भी तेजी से फैलाती हैं. ऐसे में खुद को स्वस्थ रखने के लिए गर्माहट और ताकत बहुत जरूरी है. अंडा इस मौसम में एक बेहतरीन साथी साबित होता है जो ऊर्जा देता है गर्माहट बढ़ाता है और स्टैमिना को मजबूत करता है. लेकिन इसके फायदों को पाने के लिए सही तरीके से खाना जानना भी उतना ही महत्वपूर्ण है.

अंडे के पोषक तत्व: प्रकृति का खजाना

आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान दोनों अंडे को प्रोटीन और कैल्शियम का मुख्य स्रोत मानते हैं. इसमें विटामिन ए डी ई बी12 बी2 और बी5 के अलावा फॉस्फोरस सेलेनियम आयरन और जिंक जैसे तत्व भरे पड़े हैं. ये सभी हड्डियों को मजबूत बनाने से लेकर मांसपेशियों स्किन और बालों की सेहत सुधारने में मदद करते हैं. सर्दियों में अंडा खाने से शरीर की हर कोशिका को ताकत मिलती है.

सर्दियों में अंडे के कमाल के लाभ

अंडा शरीर की रक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है जिससे सर्दी-खांसी जैसी बीमारियां दूर रहती हैं. यह शरीर को अंदर से गर्म रखता है मांसपेशियों की थकान दूर करता है स्किन को चमकदार बनाता है हार्मोन संतुलन बनाए रखता है और दिमाग की एकाग्रता बढ़ाता है. अगर आप जिम जाते हैं या रोजाना कामकाज में व्यस्त रहते हैं तो अंडा आपकी एनर्जी का राज बन सकता है.

जानें कब और कैसे खाएं अंडा

सुबह नाश्ते में या वर्कआउट के बाद अंडा खाना सबसे अच्छा है. इस समय शरीर इसे आसानी से पचा लेता है और पूरे दिन एक्टिव रखता है. रात में अंडा खाने से बचें क्योंकि तब पाचन धीमा होता है.

अंडे को और स्वादिष्ट बनाएं

अंडे को हल्दी और घी के साथ मिलाकर खाएं. हल्दी इसके गुणों को बढ़ाती है जबकि घी पाचन में मदद करता है और पोषक तत्वों को शरीर में बेहतर तरीके से सोखने देता है. काली मिर्च मिलाएं तो पिपेरिन नामक तत्व अंडे की ताकत दोगुनी कर देता है और स्वाद भी लाजवाब हो जाता है.

एक अनोखा मिश्रण है अंडा और गुड़. गुड़ में आयरन होता है जो अंडे के प्रोटीन के साथ मिलकर खून बढ़ाता है और तुरंत ऊर्जा देता है. पुराने जमाने से ये जोड़ी मशहूर है जो सर्दियों में कमाल करती है.

यह भी पढ़ें- जालौर के कलापुरा गांव में पैंथर की दहशत, रात में पर सड़क पर लोगों से सामना; ग्रामीण घरों में कैद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close