विज्ञापन

Rakshabandhan: एक हज़ारों में मेरी बहना है...रक्षाबंधन और राखी के ये 5 सदाबहार गाने

अक्सर राखी के दिन ये गीत सुनाई देते हैं और इन गीतों को सुनते ही हर भाई और बहन के मन में अपने भाई-बहन की मीठी याद तैर जाती है.

Rakshabandhan: एक हज़ारों में मेरी बहना है...रक्षाबंधन और राखी के ये 5 सदाबहार गाने
फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा में भाई-बहन की जोड़ी में देव आनंद और ज़ीनत अमान

Rakshabandhan 2025: भाई और बहनों के निश्छल प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन इस वर्ष 9 अगस्त को मनाया जा रहा है. राखी के मौके पर एक बार फिर राखी के कई सदाबहार फ़िल्मी गाने सुनाई देंगे. इंटरनेट से पहले के ज़माने में राखी का त्योहार इन गीतों के बिना पूरा नहीं हो पाता था. राखी के दिन रेडियो, टीवी और टेपरिकॉर्डर पर राखी के ये सदाबहार गाने लंबे समय से सुनाई देते रहे हैं. आज भी अक्सर राखी के दिन ये गीत सुनाई देते हैं और इन गीतों को सुनते ही हर भाई और बहन के मन में अपने भाई-बहन की मीठी याद तैर जाती है. आइए राखी के कुछ ऐसे ही मशहूर गानों पर नज़र डालते हैं.

1 - बहना ने भाई की कलाई से...

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है
प्यार के दो तार से संसार बांधा है
रेशम की डोरी से संसार बांधा है

ये गाना 1974 में आई फिल्म रेशम की डोरी का है. धर्मेंद्र और सायरा बानो इसके मुख्य कलाकार थे. ये गीत इंदीवर ने लिखा था. गायिका सुमन कल्याणपुर थीं. संगीतकार शंकर जयकिशन थे.

2 - भैया मेरे, राखी के बंधन को...

भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे, छोटी बहन को न भुलाना
देखो ये नाता निभाना, निभाना
भैया मेरे...

ये गाना छोटी बहन फिल्म का है जो 1959 में आई थी. इस फिल्म में बलराज साहनी, रहमान, नंदा और श्यामा मुख्य कलाकार थे. गायिका लता मंगेशकर थीं. संगीतकार शंकर जयकिशन और गीतकार शैलेंद्र थे.

ये भी पढ़ें-:

रक्षाबंधन पर बहन या भाई ना हो तो किससे बंधवाएं राखी, किसे बांधें राखी?

Rakhi 2025: राजस्थान के इस खास हिस्से में नहीं मनाई जाती है राखी, 700 साल से ज्यादा पुराना है इतिहास

3 - ये राखी बंधन है ऐसा...

जैसे चंदा और किरण का
जैसा बदरी और पवन का
जैसे धरती और गगन का
ये राखी बंधन है ऐसा


ये मशहूर गाना बेईमान फ़िल्म का है जो 1972 में आई थी. मनोज कुमार, राखी और नाजिमा मुख्य कलाकार थे. गाना वर्मा मलिक ने लिखा था. संगीतकार शंकर जयकिशन थे और गायिका थीं लता मंगेशकर.

4 - मेरे भैया मेरे चंदा...

मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले में ज़माने की कोई चीज़ ना लूं

ये गाना 1965 में आई फ़िल्म काजल का है जिसमें धर्मेंद्र, राज कुमार, मीना कुमारी और पद्मिनी मुख्य कलाकार थे. गाना साहिर लुधियानवी ने लिखा था. गाया आशा भोंसले ने था. संगीतकार रवि थे.

5 - फूलों का तारों का...

फूलों का तारों का, सबका कहना है
एक हज़ारों में मेरी बहना है
सारी, उमर, हमें संग रहना है

ये मशहूर गाना हरे रामा हरे कृष्णा फ़िल्म का है जो 1971 में आई थी. देव आनंद, ज़ीनत अमान और मुमताज़ मुख्य कलाकार थे. गाया किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने था. गीत आनंद बक्षी ने लिखा था और संगीतकार थे राहुल देव बर्मन.

ये भी पढ़ें-: 
कच्चे धागों का ये बंधन, सात जन्मों का ये नाता.. भाई-बहन को भेजें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

रक्षाबंधन वाले दिन राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम? IMD ने नया अलर्ट जारी कर दिया बारिश का अपडेट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close