Rajasthan Election 2023: निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंदिर दर्शन यात्रा से संबंधित “लिफाफा” टिप्पणी को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को गुरुवार को कारण बताओ नोटिस भेजा है. आयोग ने प्रियंका से 30 अक्टूबर की शाम तक नोटिस का जवाब देने को कहा है. भाजपा ने प्रियंका के खिलाफ शिकायत दी थी, जिसके एक दिन बाद आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है.
भाजपा ने बुधवार को प्रियंका पर राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान झूठे दावे करने के लिए ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की निजी धार्मिक आस्था का उल्लेख करने का आरोप लगाया था और निर्वाचन आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया था. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अर्जुन राम मेघवाल और पार्टी नेता अनिल बलूनी और ओम पाठक समेत भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस महासचिव के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए निर्वाचन आयोग को एक शिकायत सौंपी थी.
क्या कहा था प्रिंयका गांधी ने
प्रियंका गांधी ने 20 अक्टूबर को दौसा में एक जनसभा में कहा था कि, उन्होंने टीवी पर देखा कि जब प्रधानमंत्री मोदी ने एक मंदिर में दान दिया था. जब लिफाफा खोला गया तो उसमें केवल 21 रुपये थे. इसके बाद उन्होंने भाजपा पर राजनीतिक हमला करते हुए कहा कि भाजपा जनता को 'लिफाफे' दिखाती है, लेकिन चुनाव के बाद उनमें कुछ नहीं मिलता. भाजपा ने चुनाव आयोग को अपनी शिकायत में उनकी टिप्पणी का एक वीडियो भी शामिल किया है.
Election Commission of India issues show-cause notice to Congress leader Priyanka Gandhi Vadra for allegedly violating Model Code of Conduct guidelines during the election campaign in Rajasthan. BJP had submitted a complaint to the EC yesterday saying she made false, unverified… pic.twitter.com/zNaBXiODnN
— ANI (@ANI) October 26, 2023
' ये जो काम करते हैं, उससे भी यही दिख रहा है कि मोदी जी का लिफाफा खाली है '
निर्वाचन विभाग के नोटिस के बाद प्रियंका गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने व्हाट्सऐप चैनल पर कहा, ‘‘मेरी एक बात पर भाजपा वाले इतने भड़क गए कि मुझ पर मामला दायर कर दिया.मैंने तो यह कहा था कि टीवी पर देखा है कि प्रधानमंत्री जी देवनारायण जी के मंदिर में लिफाफा डाल आए, खोला गया तो उसमें 21 रुपये निकले.''
प्रियंका गांधी ने दावा किया, ‘‘ये जो काम करते हैं, उससे भी यही दिख रहा है कि मोदी जी का लिफाफा खाली है। महिला आरक्षण, ओबीसी जाति जनगणना, ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) सब खोखले वादे हैं, क्योंकि मोदी जी का लिफाफा खाली है.''
यह भी पढ़ें- राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, इन 19 नेताओं को मिला टिकट, देखें List