Foreign Woman Cheated in Jaipur: जयपुर में विदेशी महिला को हीरे-सोने की नकली ज्वैलरी देकर करोड़ों की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. अमेरिका निवासी चेरिश ने 18 मई को जयपुर के मानक चौक थाने में मामला दर्ज करवाया था. 300 रुपए के नकली जेवर के बदले 6 करोड़ की ठगी का यह मामला बीते दिनों सुर्खियों में था. पुलिस ने नकली ज्वेलरी बेचने के मामले में फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने वाले नंदकिशोर को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन ज्वेलर गौरव सोनी और उसके पिता राजेंद्र सोनी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर थे. अब पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी गौरव सोनी को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है.
जयपुर के ज्वेलरी गौरव सोनी और उसके पिता राजेंद्र सोनी ने की थी ठगी
पुलिस ने आरोपी गौरव सोनी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. एडीसीपी जयपुर नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि इस संबंध में अमेरिकी निवासी महिला ने मामला दर्ज कराया था. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसने कारोबारी गौरव सोनी और उसके पिता राजेन्द्र सोनी ने हीरे और सोने की करोड़ों रुपए की ज्वेलरी खरीदी थी. विदेश में जांच के दौरान हीरे और सोने की ज्वेलरी नकली निकली. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी फरार हो गए.
पुलिस से बचने के लिए कई ठिकानों पर छिपता रहा आरोपी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की शिकायत के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार तलाशी अभियान चला रही थी. मुख्य आरोपी गौरव सोनी और उसके पिता राजेन्द्र सोनी भूमिगत हो गए थे. पुलिस ने गौरव सोनी को ट्रेस कर हरिद्वार से दस्तयाब कर पूछताछ की और गिरफ्तार किया. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वे पुलिस से बचने के लिए कई जगह पर छिपते रहे.
हरिद्वार के एक धर्मशाला से पकड़ा गया मुख्य आरोपी
इस दौरान पिता राजेन्द्र सोनी के बीमार होने पर उसे दूसरी जगह छोड़कर वह ऋषिकेश चला गया. कुछ दिन ऋषिकेश की एक होटल में ठहरने के बाद ठिकाना बदलने के लिए हरिद्वार आ गया. हरिद्वार में एक धर्मशाला में कमरा लेकर ठहर गया था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा हो सकता है.
इंस्टाग्राम से हुई पहचान, दो साल में खरीदे 6 करोड़ के जेवरात
मालूम हो कि यूएस की चेरिश ने 18 मई को माणक चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसमें बताया कि वो जयपुर से ज्वेलरी खरीदकर यूएस में व्यवसाय करती है. 2022 में इंस्टाग्राम के जरिए उसका गौरव सोनी से परिचय हुआ, जिसके बाद उसने गौरव से दो साल में 6 करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी खरीदी.
अप्रैल 2024 में यूएस में लगी एग्जीबिशन में खुला राज
अप्रैल 2024 में जब यूएस में लगी एग्जीबिशन में उस ज्वेलरी की जांच हुई तो वो नकली पाई गई. इसके बाद वो जयपुर आकर गौरव से मिली. लेकिन गौरव ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर भगा दिया. बाद में गौरव ने महिला की झूठी शिकायत भी कर दी. इससे परेशान होकर महिला ने यूएस एंबेसी में शिकायत की, और फिर एक एफआईआर दर्ज हुई.
यह भी पढ़ें - इंस्टाग्राम बिजनेस से विदेशी महिला को बेच दी 6 करोड़ की नकली ज्वेलरी, जयपुर के व्यापारी का लुकआउट नोटिस जारी