ऊपर तस्वीर में दिख रहे शख्स राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा हैं. संजय शर्मा की यह तस्वीर बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वन मंत्री एक बाघ को नमस्कार करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर लोग इसके पीछे की कहानी जानने को उत्सुक हो रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है इस तस्वीर की पूरी कहानी.
इस तस्वीर की कहानी राजस्थान के अलवर जिले में स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व से जुड़ी है. सरिस्का बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध है. लेकिन बीते कुछ दिनों से प्रदेश में जिस तरह की गर्मी पड़ रही है उससे वन्य जीव भी परेशान हैं. पानी की तलाश में हिंसक जंगली जानवर भी वाटर होल के इर्द-गिर्द नजर आते रहते हैं.
अलवर के सरिस्का बाघ परियोजना में 45 डिग्री तापमान पहुंच चुका है. पानी की तलाश में सरिस्का अभ्यारण की बाघ ST-15 45 डिग्री तापमान में गर्मी से राहत पाने के लिए जलाशय में कूंद लगाते हुए, नहाते हुए वीडियो में कैद हुआ. इस दौरान राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा की फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह हाथ जोड़ते हुए नजर आ रहे है.
हनुमान मंदिर के दर्शन करने आए मंत्री ने बनाया बाघ का वीडियो
दरअसल राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा सरिस्का अभ्यारण में हनुमान मंदिर के दर्शन करने गए थे. इसी दौरान कुंडली के निकट ST-15 टाइगर पानी में बैठा दिखाई दिया. वैसे दूर से जब तक देखा तो टाइगर पानी में ही बैठा रहा जैसे ही वन मंत्री वहां नजदीक पहुंचे तो को पानी से निकलकर जाने लगा.
वन मंत्री सरिस्का गए तब पैंथर एक वन्य जीव का शिकार कर रहा था. उसका भी मंत्री ने वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. इसके साथ-साथ बाघ को प्रणाम करते राजस्थान के वन मंत्री की एक फोटो भी सामने आई. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
मंदिर से 2.5 KM पहले रुकवाई गाड़ी, क्यों
सरिस्का स्थित पांडुपोल हनुमान मंदिर रोड पर पहाड़ियों के पास लेपर्ड ने सांभर का शिकार भी किया. लेपर्ड शिकार को घसीटकर चटटान की ओर ले जा रहा था. इसी दौरान वहां से गुजर रहे लोगों की नजर उस पर पड़ी. भीड़ को देखकर लेपर्ड चट्टान पर चढ़ गया. मामला मंगलवार दोपहर 2 बजे का है, वन मंत्री संजय शर्मा ने इसका वीडियो शेयर किया मंत्री शर्मा हनुमान मंदिर से लौट रहे थे.
जानकारी के अनुसार, मंत्री संजय शर्मा सरिस्का पहुंचे थे वे यहां पांडुपोल हनुमान मंदिर में दर्शन करने गए थे. मंदिर से 2.5 किमी पहले, लौटते समय भीड़ देखकर उन्होनें गाड़ी रुकवाई. सड़क किनारे लेपर्ड ने एक सांभर का शिकार किया फिर वह भीड़ देखकर चट्टान पर चड़ गया पास में ही एक और सांभर खड़ा था. यह राहगीरों के लिए आकर्षक दृश्य था.
यह खबर NDTV के Intern Ayush Sahu (आयुष साहू) के द्वारा एडिट की गई है.
यह भी पढ़ें - Ground Report: सरिस्का टाइगर रिजर्व के पास खनन पर लगी रोक, SC के आदेश से उद्योगपति और मजदूरों में निराशा, वन्यप्रेमी खुश