Rajasthan CM Oath Ceremony: राजस्थान में आज बीजेपी विधायक भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) आज अपने 56वें जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. देशभर से भजनलाल को बधाईयां मिल रही है, ऐसे में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल को अपने सोशल मीडिया एकाउंट से पोस्ट कर दोहरी बधाई दी है. गहलोत ने लिखा कि 'राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिन व शपथग्रहण की दोहरी बधाई. ईश्वर आपको स्वस्थ, सुखी व चिरायु जीवन प्रदान करें'.
राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिन व शपथग्रहण की दोहरी बधाई।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 15, 2023
ईश्वर आपको स्वस्थ, सुखी व चिरायु जीवन प्रदान करें।@BhajanlalBjp
राजस्थान में शपथ ग्रहण समारोह आज
बता दें कि आज राजस्थान में भजनलाल शर्मा नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे उनके साथ-साथ दिया कुमारी (Diya Kumari) और प्रेम चंद बैरवा (Premchand Bairwa) उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह राजधानी जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा.
ये भी पढ़ें- LIVE: राजस्थान सीएम के शपथ ग्रहण में शामिल होने जयपुर पहुंचे पीएम मोदी, नड्डा-शाह पहले ही मंच पर मौजूद