
हनुमानगढ़ जिले (Hanumangarh District) के गोगामेड़ी थाना क्षेत्र में परलीका गांव के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई. जिसमें कार सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार हिसार निवासी 5 युवक गोगामेड़ी मंदिर में दर्शन करने के बाद नोहर जा रहे थे.

उप जिला चिकित्सालय, नोहर
दुर्घटना की सूचना मिलने पर गोगामेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को नोहर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और दुर्घटना के मामले की जांच शुरू कर दी. गोगामेड़ी थाना से नोहर उप जिला अस्पताल आए एएसआई रणवीर सिंह ने दुर्घटना में घायल के पर्चा बयान लिए, पुलिस चारो मृतकों के पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द करेगी.
)
राधेश्याम
दुर्घटना में हिसार निवासी कार सवार अनिल, सुरेंद्र, कृष्ण और राजेश की मौत हो गई, जबकि सचिन और पिकअप सवार दो लोग घायल हो गए. जिसमें घायल सचिन का नोहर के उप जिला चिकित्सालय और दो अन्य का दूसरे चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.
बचपन के दोस्त थे पांचों कार सवार
पांचों युवक बचपन के दोस्त बताए जा रहे हैं. मृतकों में अनिल पुत्र केवलराम विवाहित और दो बच्चों का पिता था, बाकि सभी युवक अविवाहित बताए जा रहे है. अनिल पेशे से फोटोग्राफी का काम करता था. वहीं मृतक सुरेंद्र प्राइवेट जॉब और अन्य दोस्त मजदूर बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- अलवर में मॉब लिंचिंग, तीन लकड़ी कारोबारियों को घेरकर पीटा, एक की मौत