Rajasthan News: भारतीय संविधान के जनक डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया है, जिसकी वजह से गंगापुर सिटी उपखंड के सलारपुर गांव में तनाव पैदा हो गया है. बुधवार शाम लगभग 4 बजे हुई इस घटना के बाद से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने इसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की एक सोची-समझी साजिश करार देते हुए देर रात तक हंगामा किया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
गिरफ्तारी होने तक जारी रहेगा विरोध
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा न केवल एक मूर्ति है, बल्कि यह समानता, न्याय और संवैधानिक अधिकारों का प्रतीक है. इस तरह से इसे खंडित करना सीधे तौर पर समाज के एक बड़े वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंचाना है. ग्रामीणों का यह स्पष्ट रुख है कि जब तक दोषियों की पहचान और गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाया
घटना की सूचना मिलते ही, सदर थाना पुलिस हरकत में आई. सदर थाना के एएसआई, रामबाबू समेत अन्य अधिकारी तुरंत सलारपुर गांव पहुंचे. पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को शांत कराने और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए काफी प्रयास किया. एएसआई रामबाबू ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया है और दोषियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं. उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि खंडित प्रतिमा को जल्द से जल्द पुनः स्थापित किया जाएगा और कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
24 घंटे का अल्टीमेटम, हाईवे जाम की चेतावनी
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को एक 24 घंटे का सीधा अल्टीमेटम दिया है. उनकी मांग है कि इस समय सीमा के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ उचित धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई हो. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे में दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे गंगापुर सिटी – सवाई माधोपुर मार्ग को पूरी तरह जाम कर देंगे. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि सड़क जाम होने और उसके कारण पैदा होने वाली किसी भी अप्रिय स्थिति की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगालने और खुफिया जानकारी जुटाने में लगी है. एएसआई ने मीडिया को बताया कि पुलिस इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रही है और हर एंगल से जांच की जा रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि कहीं यह किसी पुरानी रंजिश या सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं है. जिला प्रशासन भी स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने अधिकारियों को लगाई फटकार, बोले- 'पूरे कुएं में भांग घुली है'