धौलपुर जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र के मसूदपुर गांव में मंगलवार को 22 वर्षीय युवती मोबाइल टावर पर चढ़ गई, युवती के टावर पर चढ़ने की घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने युवती के परिजनों को मौके पर बुला लिया, लेकिन काफी समझाने के बाद भी युवती टॉवर से नीचे नहीं उतरी.
कैला देवी गई युवती अचानक मेले से गायब हो गई थी
रिपोर्ट के मुताबिक गत 7 अप्रैल 2024 को मोबाइल टावर पर चढ़ी 22 वर्षीय युवती कैला देवी दर्शन करने गई थी, लेकिन वहां से अचानक गायब हो गई थी. साथ गए मां-बाप ने युवती को काफी तलाशा, लेकिन सुराग नहीं लग सका. मंगलवार को युवती की युवती ने खुद फोन कर मां को बताया कि वह मसूदपुर गांव में है.
युवती को मोबाइल टॉवर पर चढ़ा देखा हड़कंप मच गया
बताया जाता है कि मां को सूचना देने के बाद युवती मोबाइल टावर पर जा चढ़ी. ग्रामीणों ने युवती को मोबाइल टॉवर पर चढ़ा देखा हड़कंप मच गया और टावर के नीचे भारी भीड़ जमा हो गई ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को दी और थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह व एसडीएम साधना शर्मा मौके पर पहुंच गई.
युवती को नीचे उतारने में प्रशासन के होश फाख्ता हुए
मोबाइल टावर पर चढ़ी युवती को नीचे उतारने में पुलिस और प्रशासन के होश फाख्ता हो गए, तो टावर पर चढ़ी युवती ने पुलिस को बुलाकर कहा कि, जब उसके माता-पिता वापस जाएंगे तभी वह टावर उतरेगी. जैसे ही युवती के माता-पिता के चले गए युवती टावर से नीचे उतरकर आई, इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली.
पुलिस मान रही प्रेम प्रसंग का मामला
थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह ने बताया प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. युवती उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली है. फिलहाल, युवती का मेडिकल कराया जाएगा. युवती बालिग होने की वजह से उसकी इच्छा के अनुरूप भेजा जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया युवती को नारी निकेतन भी भेजा जा सकता है.
2 घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा
युवती के मोबाइल टावर पर चढ़ने और करीब 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामे से आसपास का माहौल तनावग्रस्त हो गया था. युवती को टावर से नीचे उतारने की कोशिश जुटे पुलिस-प्रशासन और आम जन तेज धूप में पसीने-पसीने हो गए. जब सकुशल टावर से नीचे उतर गई तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें-70 फीट अंदर धंस गई डेढ़ बीघा से ज़्यादा ज़मीन, दहशत में आए ग्रामीण, हैरान हुए भूृ वैज्ञानिक
साल 2024 में होगी झमाझम बारिश, 4 महीने तक रहेगा मानसून, सामान्य से अधिक वर्षा का अनुमान