
Rajasthan News: राजस्थान प्रशासनिक और लेखा सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने राज्यपाल हरिभाउ बागड़े ने सोमवार (17 मार्च) को मुलाकात की. मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने अधिकारियों को कई बातें कही. उन्होंने सुव्यवस्थित नियोजन और प्रबंधन के साथ राज्य और राष्ट्र विकास के लिए काम करने पर जोर दिया. साथ ही कहा, राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए पारदर्शिता की कार्य की संस्कृति का विकास करें.
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा समय के साथ जीवन प्रबंधन को जोड़ते हुए नैतिक मूल्यों के लिए कार्य करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि राजकीय सेवा में आने के बाद अधिकारियों को यह चाहिए कि वे जन कल्याण से जुड़े कार्यों और विकास योजनाओं का प्रभावी रूप में क्रियान्वयन करें.
साल 2024 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों से मुलाकात
बागडे सोमवार को राजभवन में राजस्थान प्रशासनिक और लेखा सेवा के साल 2024 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. राजभवन में अतिरिक्त मुख्य सचिव और हरिश्चन्द्र माथुर राज्य लोक प्रशासन संस्थान की महानिदेशक श्रीमती श्रेया गुहा की पहल पर इन अधिकारियों की राज्यपाल से मुलाकात हुई. इस दौरान राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारियों के कार्य और प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि राज्य और देश के विकास में वे भविष्य में सार्थक भूमिका निभाएं.
ईमानदारी और राजकीय हित को प्रमुखता
उन्होंने लोकसभा के पहले अध्यक्ष रहे श्री गणेश वासुदेव मावलंकर का उदाहरण देते हुए कहा कि संसदीय परम्पराओं और मर्यादाओं के साथ लोक प्रशासन की देश में उन्होंने नींव रखी. उन्होंने आचार्य चाणक्य और अन्य महापुरुषों का संदर्भ देते हुए कहा कि राजकीय सेवा में ईमानदारी और राजकीय हित को प्रमुखता देते हुए कार्य किया जाए. उन्होंने कहा कि जीवन में भोजन के साथ हर स्तर पर व्यवस्थित नियोजन और प्रबंधन यदि आप करते हैं, तभी पदस्थापित पद पर अपने आपको प्रभावी रूप में साबित कर पाएंगे.
राज्यपाल के सचिव डॉ. पृथ्वीराज ने अधिकारियों से पूर्ण निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ काम करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच जरूरी है. अधिकारी राजकीय हित में अपनी पूर्ण क्षमता के साथ काम करें. आरंभ में हरिश्चन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान की अतिरिक्त महानिदेशक शैली कृष्णा ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा और लेखा सेवा के प्रशिक्षु 107 अधिकारियों के प्रशिक्षण और ओटीएस की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी.
यह भी पढ़ेंः सचिन पायलट ने हिण्डौन में शहीद कुलदीप सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण, बोले- फौज में जाना आसान नहीं
यह वीडियो भी देखेंः