Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन का आज (शुक्रवार) को आखिर दिन है. सभी पार्टी के नेताओं की ओर से लगातार बयानबाजी का दौर जारी है. दौसा सीट से उपचुनाव में प्रत्याशी दीनदयाल और डीसी बेरवा के नामांकन चुनावी सभा में डोटासरा ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बोला कि दौसा के लोगों में उत्साह है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश है और कांग्रेस एकजुट हैं. साथ ही इस मौके पर डोटासरा ने भाजपा पर जमकर बरसतें नजर आएं. उन्होंने गमछा डांस के माध्यम से महफिल भी लूट ली.
दौसा में डोटासरा का गमछा डांस..
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) October 25, 2024
डिमांड और लोगों का क्रेज देख अशोक गहलोत भी मुस्कुराने लगे.#RajasthanNews pic.twitter.com/GxZ7cxz2R8
किरोड़ी लाल मीणा पर साधा निशाना
पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने इशारों ही इशारों में भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जिनकी भवानी कल तक सो रही थी, भाई को टिकट मिलने पर जाग गई. डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा पर प्रहार करते हुए बोले एसआई भर्ती निरस्त बेरोजगारों की पीड़ा पत्थर तोड़ने वाले को मौका मिलना चाहिए था. वह डायलॉग किस लिए थे राजस्थान की और दौसा की जनता किरोड़ी लाल मीणा से पूछे उन्होंने कहा किरोड़ी लाल मीणा खुद, भतीजा और भाई और बीते दिन गोलमा देवी का परिचय करा रहे थे. लेकिन सीट खाली नहीं सब जगह चुनाव हो जाएंगे.
'भाजपा ने बंद की योजनाएं'
भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए डोटासरा ने कहा कि हमारी सारी कल्याणकारी योजनाओं को उन्होंने बंद कर दिया. भाजपा सरकार ने कोई योजना अभी लागू नहीं की है. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा भाजपा सरकार ने कांग्रेस को गाली देने में 10 महीने का समय व्यर्थ गंवा दिया है. इस मौके पर किरोड़ी लाल मीणा ने गमछा डांस के माध्यम महफिल लूट ली.
ये भी पढ़ें- राजस्थान की हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर, आर्मी में थे पिता, अब होमटाउन में लगी शहीद भूपेंद्र सिंह की प्रतिमा