
Rajasthan News: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भयंकर स्थिति बनी हुई है. नेपाल में Gen-Z संगठन के युवाओं द्वारा पूरे देश में उत्पात मचा रखा है और संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक को आग के हवाले कर दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री ओली के खिलाफ हुए प्रदर्शन के बाद पूरा नेपाल जल रहा है. ऐसे में यहां दूसरे देश से आए लोग भी फंस गए हैं. यहां सारी सुविधाएं ठप पड़ी है. नेपाल में भारत के काफी लोग रहते हैं, जबकि पर्यटक के तौर पर भी नेपाल जाते हैं. ऐसे में काफी संख्या में भारतीय लोग नेपाल में फंसे हुए हैं. इसमें राजस्थान के लोग भी शामिल हैं.
नेपाल में फंसे राजस्थानी लोग और अन्य भारतीय लोगों की मदद के लिए राजस्थान सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. सीएम भजनलाल शर्मा ने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास में बात कर मौजूदा हालात की जानकारी ली.
पुलिस मुख्यालय में विशेष सेल स्थापित
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नेपाल में हुई हिंसा को हृदय विदारक बताते हुए कहा है कि वहां उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार वहां रह रहे राजस्थानी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. उन्होंने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर मौजूदा हालात की जानकारी ली. मुख्यमंत्री के निर्देश पर नेपाल में फंसे भारतीयों की मदद के लिए राजस्थान पुलिस मुख्यालय में विशेष सेल स्थापित कर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार प्रत्येक देशवासी की सुरक्षा तथा सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है. उन्होंने नेपाल में रह रहे सभी प्रवासी राजस्थानियों से अपील की कि काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में बने रहें और भारत सरकार द्वारा जारी की जा रही एडवाइजरी का पालन अवश्य करें.
24X7 हेल्पलाइन नम्बर
नेपाल में रह रहे भारतीय मदद के लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, कानून-व्यवस्था कार्यालय में स्थापित विशेष सेल में 24X7 हेल्पलाइन नम्बर 0141-2740832 तथा 0141-2741807 पर सम्पर्क कर सकते हैं. व्हाट्सएप नंबर 9784942702 पर भी मदद के लिए सम्पर्क किया जा सकता है.
य़ह भी पढ़ेंः Rajasthan: नेपाल हिंसा से चिंतित CM भजनलाल शर्मा, राजस्थानी नागरिकों को दिए ये दिए खास निर्देश