
राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन जोधपुर में चुनाव से पहले ही नाम वापसी के साथ पुस्तकालय सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है. पुस्तकालय सचिव पद से एक नाम वापसी के बाद से मैदान में एक ही प्रत्याशी होने से निर्विरोध निर्वाचन घोषित किया गया है.
हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए 26 प्रत्याशी मैदान में खड़े है. चुनाव अधिकारी मंछाराम ताडा ने बताया कि नाम वापसी के अंतिम समय तक केवल कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय मेवाडा ने नाम वापस लिया है. इसके साथ ही सभी पदों के लिए प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है. सबसे कम प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए है.
चुनाव अधिकारी राजेश पंवार ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए कुल 04 नामांकन वापस लिए गए है. जिसमें महासचिव पद से प्रदीप कुमार पुनिया, पुस्तकालय सचिव पद से प्रदीप जाट एवं कार्यकारिणी सदस्य पद से कमलेश कुमार पटेल व संदीप सोनी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है..
नाम वापसी के बाद चिराग कोठारी को पुस्तकालय सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है. अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता आनन्द पुरोहित, वरिष्ठ अधिवक्ता सचिन आचार्य एवं राजेन्द्रसिंह शेखावत के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा.
उपाध्यक्ष पद पर पिंटु पारीक और प्रद्युमन सिंह, महासचिव पद पर मनीष टांक व निहार जैन, सह सचिव पद पर रिषी सोनी और विक्रम सिंह और कोषाध्यक्ष पद पर रतनाराम और शुभम मोदी के बीच सीधा मुकाबला होगा. कार्यकारिणी सदस्य के 06 पदों के लिए 09 प्रत्याशी मैदान में है. जिसमें दिपिका सोनी,गोपाल सांदु,जय नवीन, खेतसिंह राजपुरोहित, खुशबू व्यास, मदन सिंह राठौड, महिपाल विश्नोई, राहुल व्यास, और सुनील दत्त के बीच मुकाबला होगा.
इसे भी पढ़े: जयपुर प्रदेश कार्यालय में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, नेता प्रतिपक्ष पर फैसला आलाकमान पर छोड़ा गया