विज्ञापन

राजस्थान में अगले दो दिन चलेगी तेज रफ्तार हवाएं, उत्तरी हवाओं से तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटे के दौरान अधिकांश हिस्सों में 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज उत्तरी हवाएं चलेंगी.

राजस्थान में अगले दो दिन चलेगी तेज रफ्तार हवाएं, उत्तरी हवाओं से तापमान में आएगी गिरावट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान मौसम विभाग ने अगले दो दिन तापमान में गिरावट आने की चेतावनी दी है. बताया जा रहा है कि राजस्थान में अगले दो दिन में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज किया जा सकता है. हालांकि बारिश की किसी तरह की संभावना नहीं जताई गई है. क्योंकि  मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में अगले एक हफ्ते में कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना नहीं है और अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा.

तेज रफ्तार उत्तरी हवा से आएगी तापमान में गिरावट

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटे के दौरान अधिकांश हिस्सों में 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज उत्तरी हवाएं चलेंगी. इनके प्रभाव से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने की संभावना है. विभाग के अनुसार, सात-आठ मार्च से राजस्थान में तापमान में फिर से वृद्धि हो सकती है.

मौसम विभाग ने बताया कि 4 मार्च को दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 15 से 81 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी. 

चित्तौड़गढ़ में 34 डिग्री से ज्यादा पहुंचा तापमान

विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 34.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान संगरिया में 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में आगामी एक सप्ताह कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना नहीं है. अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा.

यह भी पढ़ेंः वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं का हमला, खूब चले हथियार और डंडे; रेंजर सहित 6 कर्मचारी घायल

यह भी पढ़ेंः होलिका दहन में पर्यावरण संरक्षण का संदेश, 100 पेड़ों को बचाने के लिए किया जाएगा यह काम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close