Rajasthan News: विधानसभा चुनाव में दमखम दिखाने के बाद अब राजस्थान के नेता लोकसभा चुनाव के लिए सियासी जमीन तैयार करने में जुट गए हैं. बात चाहे भाजपा की करें, या कांग्रेस की, दोनों ही शीर्ष पार्टियां राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर अपनी-अपनी जीत का दावा कर चुकी हैं. इस सब के बीच बहुजन समाज पार्टी भी राजस्थान के रण में अपनी जमीन तलाश करने कूद गई है.
बीएसपी के पास दलित वोट बैंक के रूप में मजबूत जनाआधार है. इस विधानसभा चुनाव में भी बीएसपी के हाथ खाली नहीं रहे हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव को लेकर भी बहुजन समाज पार्टी राजस्थान से सीट निकालने की कवायत में जुट गई है. चूरू लोकसभा सीट पर BSP ने अपने संभावित उम्मीदवार की घोषणा तक कर दी है. सादुलपुर से विधायक मनोज न्यांगली (Manoj Nyangali) को बीएसपी ने लोकसभा चुनाव में उतारने का मन बनाया है. इसके संकेत बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष ने दिए हैं.
'कांग्रेस-भाजपा को धूल चटा दूंगा'
NDTV राजस्थान से खास बातचीत करते हुए सादुलपुर से मौजूदा विधायक मनोज न्यांगली ने कहा, 'मैं लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं. पार्टी यदि मुझे मौका देती है तो मैं कांग्रेस और भाजपा दोनों को लोकसभा चुनाव में धूल चटा दूंगा. सादुलपुर विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस की दिग्गज नेता व विधायक कृष्णा पूनिया से मेरा मुकाबला था, लेकिन जनता ने हम पर विश्वास किया और कांग्रेस-भाजपा दोनों को यहां की जनता ने नकार दिया. इसी के साथ मुझे पूरा यकीन है कि लोकसभा चुनाव में भी चुरू लोकसभा क्षेत्र की जनता कांग्रेस और भाजपा दोनों को नकार कर बहुजन समाज पार्टी को वोट करेगी.'
दबंग नेता हैं मनोज न्यांगली?
लोकसभा चुनाव को लेकर अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने अपनी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की, लेकिन बहुजन समाज पार्टी की ओर से मनोज न्यगली का नाम संभावित उम्मीदवार के रूप में तय कर दिया है. मनोज न्यांगली वर्तमान में चूरू जिले की सादुलपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. इससे पूर्व में भी न्यांगली 2013 में भी सादुलपुर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. क्षेत्र में मनोज न्यांगली की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. न्यांगली की छवि एक दबंग नेता के रूप में मानी जाती है.
15 सालों से त्रिकोणीय मुकाबला
सादुलपुर विधानसभा सीट जाट बाहुल्य सीट है. गैंगवार की घटनाओं के लिए बदनाम सादुलपुर विधानसभा सीट पर 1993 के बाद से कोई भी नेता विधायकी रिपीट नहीं कर पाया है. लिहाजा ऐसे में 2023 का विधानसभा चुनाव में भी यह रिवाज कायम रहा. सादुलपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस और भाजपा को पटकनी देते हुए बीएसपी के मनोज न्यागली ने जीत हासिल की. इस विधानसभा सीट पर हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में ओलंपिक खिलाड़ी कृष्णा पूनिया को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. सादुलपुर विधानसभा सीट पर पिछले 15 सालों से त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है. यहां भाजपा और कांग्रेस सहित बसपा में कड़ा मुकाबला होता है.
ये भी पढ़ें:- '...तो ये नौबत नहीं आती', कांग्रेस के अयोध्या आने से इनकार पर अशोक गहलोत ने दी सफाई