
IAS Ria Dabi: देश की चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी की छोटी बहन, आईएएस रिया डाबी के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. राजस्थान में हाल ही में कई अफसरों के प्रमोशन किए गए थे. इस लिस्ट में आईपीएस मनीष कुमार का नाम भी शामिल है. मनीष कुमार लोकप्रिय आईएएस अधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi IAS) की छोटी बहन रिया डाबी के पति हैं.
IPS मनीष कुमार डूंगरपुर जिले के बने नए SP
IPS मनीष कुमार की वाइफ आईएएस रिया डाबी राजस्थान के ही उदयपुर में पहले से ही काम कर रही है. उन्हें भी फरवरी 2025 में जिले के जिला परिषद की सीईओ के साथ-साथ अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसके बाद से वह वहां काम कर रही है, वही पहले से उनके पति बी उदयपुर के ASP के तौर पर काम कर रहे थे. लेकिन वही अब उनके पति IPS मनीष कुमार को उनसे महज 100 किलोमीटर दूर डूंगरपुर जिले के एसपी के तौर पर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है. जिसके बाद पति पत्नी के बीच 100 किमी की दूरी बढ़ गई है.
रिया डाबी के पति है IPS मनीष कुमार
रिया डाबी, 2021 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की थी. उनकी पहली पोस्टिंग अलवर में असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर हुई थी, जिसके बाद उन्हें उदयपुर के गिर्वा में उपखंड अधिकारी (SDM) की जिम्मेदारी मिली थी. जिसके साल फरवरी 2025 में उदयपुर के जिला परिषद की सीईओ के साथ-साथ अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), की जिम्मेदारी संभाल रही है. वहीं, उनके पति आईपीएस मनीष कुमार भी 2021 बैच के अधिकारी हैं, जिन्हें पहले महाराष्ट्र कैडर मिला था. हालांकि, रिया डाबी से शादी के बाद उन्होंने अपना कैडर राजस्थान में बदलवा लिया था.
यह भी पढ़ें: India Post Rakhi Box: रक्षाबंधन पर डाक विभाग की खास पहल: अब वाटरप्रूफ लिफाफों में सुरक्षित पहुंचेगी राखी