Rajashan News: राजस्थान विधानसभा का बजट 3 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इससे ठीक एक दिन पहले मंगलवार को भजनलाल सरकार ने 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है, जिसमें सभी 6 आईएएस के नाम, वर्तमान पद और नवीन पद के बारे में जानकारी साझा की गई है.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम 1993 बैच के IAS अधिकारी संदीप वर्मा का है. वर्तमान में वे जयपुर स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव का पदभार संभाल रहे हैं. अब उन्हें यहां से ट्रांसफर करके जयपुर स्थित राजस्थान राज्य भण्डारण निगम का अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक बनाया गया है. इसी तरह 1995 बैच के IAS अधिकारी प्रवीण गुप्ता का जयपुर स्थित निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं पदेन प्रमुख शासन सचिव के पद से ट्रांसफर करके सार्वजनिक निर्माण विभाग में प्रमुख शासन सचिव बनाया गया है.
1997 बैच के IAS अधिकारी नवीन महाजन को राजस्थान राज्य भण्डारण निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक की जिम्मेदारी से मुक्त करके निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं पदेन प्रमुख शासन सचिव का जिम्मा सौंपा गया है. इसी तरह 2006 बैच के IAS अधिकारी रोहित गुप्ता को उद्योग, वाणिज्य एवं कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी एवं (विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय), निवेश संवर्धन ब्यूरो का आयुक्त बनाया गया है. 2010 बैच के IAS अधिकारी प्रकाश चन्द्र शर्मा को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विशेषाधिकारी नियुक्त किया गया है.
लिस्ट में आखिरी नाम 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हिमांशु गुप्ता का है, जिन्हें उद्योग, वाणिज्य एवं कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी एवं (विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय), निवेश संवर्धन ब्यूरो के आयुक्त पद से मुक्त करके ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण (रूडा) में प्रबन्ध निदेशक बनाया गया है.
ये भी पढ़ें:- राहुल गांधी के बयान से राजस्थान में सियासी घमासान, CM भजनलाल शर्मा ने बताया 'हिंदू क्या है'