विज्ञापन

रायथल में पुजारी के साथ पुलिस कस्टडी में कथित प्रताड़ना का मामला, नरेश मीणा ने थाने को सस्पेंड करने की मांग की 

Rajasthan News: नरेश मीणा ने कहा कि पुलिस थानों में आम लोगों को डराया जा रहा है, रिश्वतखोरी बढ़ रही है और इसलिए जनता को जागरूक होकर आवाज उठानी होगी.

रायथल में पुजारी के साथ पुलिस कस्टडी में कथित प्रताड़ना का मामला, नरेश मीणा ने थाने को सस्पेंड करने की मांग की 

Naresh Meena: अंता विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा ने रायथल में मंदिर के पुजारी सत्यनारायण गोस्वामी के साथ पुलिस कस्टडी में की गई प्रताड़ना का मामला प्रमुखता से उठाया है. उन्होंने बारां जिले के पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए कहा कि किशनगंज विधानसभा क्षेत्र की रामगढ़ चौकी के पूरे पुलिस स्टाफ को तत्काल सस्पेंड किया जाए तथा पुजारी को प्रताड़ित करने वाले सभी पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई हो.

''कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन''

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे पुजारी के गांव रानी बड़ोद पहुंचकर पुजारी से मिलेंगे और आंदोलन करेंगे. नरेश मीणा ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिला और करीब 55 हजार मतदाताओं ने उनके पक्ष में मतदान किया.

लोगों से संवाद करते नेरश मीणा.

लोगों से संवाद करते नेरश मीणा

उन्होंने आरोप लगाया कि किसान मंडियों में आढ़तियों द्वारा किसानों के पैसों से वोट खरीदकर एक किसान के बेटे को हराने का प्रयास किया गया, फिर भी जनता ने मजबूती से उनका साथ दिया.

''हार-जीत से ऊपर उठकर जनता की सेवा करता रहूंगा''

उन्होंने कहा, “मैंने वादा किया था कि हार-जीत से ऊपर उठकर जनता की सेवा करता रहूंगा और उस वादे पर कायम हूं.” नरेश मीणा ने कहा कि पुलिस थानों में आम लोगों को डराया जा रहा है, रिश्वतखोरी बढ़ रही है और इसलिए जनता को जागरूक होकर आवाज उठानी होगी. उन्होंने हनुमानगढ़ के किसानों के संघर्ष से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि किसान, गरीब और पीड़ित वर्ग की लड़ाई अब आर-पार की होगी.

यह भी पढ़ें- ​​​​​​​भाजपा-कांग्रेस-निर्दलीय विधायकों के स्टिंग वीडियो वायरल, बेनीवाल ने की FIR दर्ज करने की मांग की

          अस्‍पताल में बदमाशों ने लाश को भी नहीं छोड़ा, मह‍िला के शव से चुराए गहने


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close