
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग- 2025 में लगातार 2 मैच हारने के बाद आज (30 मार्च) राजस्थान रॉयल्स का तीसरा मुकाबला चैन्नई सुपर किंग्स से होगा. लीग का यह 11वां मुकाबला बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. लगातार निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद रॉयल्स के लिए आज जीतना काफी अहम होगा. जबकि पहला मैच जीतने के बाद पिछले मुकाबले में बेंगलुरू के खिलाफ हारने वाले सीएसके को एक और जीत की तलाश है. गुवाहाटी की पिच पर बल्लेबाजों का दबदबा रहा है. यहां खेले गए पिछले मैच में राजस्थान (Rajasthan) की टीम सिर्फ 151 रन बना सकी थी. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 180 रन रहा है, जिससे आज भी हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
पराग की कप्तानी पर उठ रहे सवाल!
लगातार दो हार के बाद उनके कप्तान रियान पराग की लीडरशिप पर सवाल उठने लगे हैं. क्योंकि शुरूआती तीन मैच में संजू सैमसन की बजाय पराग कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में पराग खुद को साबित करने के लिए इस मैज में जरूर जीतना चाहेंगे. रॉयल्स के लिए प्लेऑफ में अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए आज का मैच अहम है. अगर वे यह मैच हारते हैं तो उनकी स्थिति काफी मुश्किल हो सकती है.
राजस्थान रॉयल्स का गुवाहाटी में भी रिकॉर्ड कुछ खास नहीं
गुवाहाटी की पिच पर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 5 मैच खेले हैं, जबकि 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और सिर्फ एक मैच में ही वे जीतने में सफल रहे हैं. दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह स्टेडियम नया है, क्योंकि यहां उनका पहला मुकाबला है. अब तक लीग में दोनों टीमों के बीच 29 मैच खेले गए हैं, जिसमें सीएसके ने 16 बार जीत हासिल की है. जबकि राजस्थान ने 13 बार सफलता प्राप्त की है.
यह भी पढ़ेंः "मैं अपने डेथ वारंट पर साइन कर रहा हूं", राजस्थान में विलय के वक्त बांसवाड़ा के महारावल ने कही थी ये बात
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.