विज्ञापन

IPL की वजह से जयपुर ट्रैफ‍िक रूट में बदलाव, भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा

जयपुर के सवाई मानस‍िंह स्‍टेड‍ियम में आज (26 मई) पंजाब क‍िंग्‍स और मुंबई इंड‍ियसं के बीच T-20 मैच खेला जाएगा. इसकी वजह जयपुर की ट्रैफिक व्‍यवस्‍था में कुछ बदलाव क‍िए गए हैं. 

IPL की वजह से जयपुर ट्रैफ‍िक रूट में बदलाव, भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा
फाइल फोटो.

जयपुर में सोमवार यानी आज IPL मैच की वजह से सवाई मानस‍िंह स्‍टेड‍ियम के आसपास ट्रैफिक रूट में बदलाव क‍िया गया है. इस दौरान कुछ मार्गों को बंद क‍िया जाएगा. साथ ही ट्रैफ‍िक को ऑप्‍शनल मार्गों से न‍िकाला जाएगा. यूनिवर्सिटी से टोंक रोड की तरफ आने वाले यातायात को जनता स्टोर से डायवर्ट किया जाएगा. टोंक रोड के यातायात को दबाव बढ़ने पर गांधी नगर मोड़ और आरबीआई कट से डायवर्ट किया जा सकता है. दबाव बढ़ने पर जेडीए सर्किल से रामबाग की तरफ आने वाले या ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा. 

रोडवेज बसों की एंट्री बैन   

इसी तरह स्टेच्यू सर्किल से पोलो सर्किल की तरफ आने वाले यातायात को भी डायवर्ट किया जा सकता है. मैच के दौरान रोडवेज बसों को आवागमन नारायण सिंह तिराहे से पृथ्वीराज टी-पॉइंट, स्टेच्यू सर्किल होते हुए चौमूं हाउस चौराहा तक पहुंचेगी. गांधी नगर मोड़ से नारायण सिंह तिराहा तक टोंक रोड, रामबाग सर्किल से 22 गोदाम सर्किल तक भवानी सिंह रोड, स्टेच्यू सर्किल से विधानसभा तिराहे तक जनपथ, विधानसभा तिराहा से फल मण्डी कट, टोंक रोड तक पंकज सिंघवी मार्ग पर पार्किंग निषेध रहेगी. 

भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा

मैच के दौरान गांधीनगर मोड़ से नारायण सिंह तिराहा तक टॉक रोड, जेडीए चौराहा से रामबाग चौराहा, पोलो सर्किल, 22 गोदाम तक भवानी सिंह रोड, स्टेच्यू सर्किल से पोलो सर्किल तक भगवान दास रोड, जनपथ, पंकज सिंघवी मार्ग, कठपुतली मार्ग पर यातायात दबाव रहेगा. इस दौरान इन मागों पर जाने से बचें. 

पंजाब क‍िंंग्स और मुंबई इंड‍ियंंस का मैच आज   

जयपुर के सवाई मानस‍िंह स्‍टेड‍ियम में 26 मई को पंजाब क‍िंग्‍स और मुंबई इंड‍ियंस के बीच T-20 क्रि‍केट मैच शाम साढ़े 7 बजे होगा. मैच देखने के ल‍िए वीआईपी, व‍िश‍िष्‍ट मेहमान, अध‍िकारी, टीम संयोजक एवं काफी संख्‍या में दर्शकों के आने की संभावना है. क्रिकेट मैच के दौरान ट्रैफि‍क सुचारू चलाने के ल‍िए व‍िशेष व्‍यवस्‍था की गई हैं.  

मैच के दौरान आमजन से अपील की  

क्रिकेट मैच के दौरान आमजन से अपील है कि यातायात का अत्यधिक दबाव वाले गांधीनगर मोड़ से नारायण सिंह तिराहा तक टोंक रोड, जे.डी.ए. चौराहा से रामबाग चौराहा, पोलो सर्किल, 22 गोदाम तक भवानी सिंह रोड स्टेच्यू सर्किल से पोलो सर्किल तक भगवान दास रोड जनपथ, पंकज सिघंवी मार्ग, कठपुतली मार्ग के समानान्तर मार्गों का प्रयोग करें. 

यह भी पढ़ें: नौतपा की तपिश से पहले राजस्थान में बारिश, फिर भी जयपुर समेत इन इलाकों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close