IPS Kishan Sahay Meena: राजस्थान के आईपीएस ऑफिसर किशन मीणा सहाय को फिर से बहाल कर दिया गया है. बीते दिनों झारखंड में विधानसभा चुनाव के समय ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में चुनाव आयोग ने किशन मीणा सहाय को सस्पेंड कर दिया था. लेकिन शुक्रवार को राजस्थान कार्मिक विभाग ने किशन मीणा सहाय को फिर से बहाल करने की चिट्ठी जारी कर दी. जारी आदेश में बताया गया कि 15 नवंबर 2024 को अखिल भातीय सेवा (अनुशासन एवं अपील नियम, 1969) में वर्णित शक्तियों का प्रयोग करते हुए किशन मीणा सहाय को निलंबित किया गया था. लेकिन अब लंबित जांच कार्यवाही को प्रभावित किए बिना किशन मीणा सहाय को निलंबन से बहाल किया जाता है.
मालूम हो कि किशन मीणा सहाय के खिलाफ चुनावी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की थी. किशन मीणा सहाय की झारखंड चुनाव में ड्यूटी लगी थी. लेकिन वो झारखंड से बिना बताए घर आ गए थे. जिसके बाद उन्हें सस्पेंड किया गया था.
सस्पेंशन पर कहा था- मैं ड्यूटी के प्रति समर्पित हूं
अपने सस्पेंशन पर किशन मीणा सहाय ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा था- 'साथियों, आप लोग चिंता नहीं करें. यह विश्वास रखें कि न तो मैं झूठ बोलता हूं और न ही मेरे दिमाग में बेईमानी आती है. रही बात ड्यूटी की तो जहां मेरी पोस्टिंग रही है, वहां का पुलिस स्टाफ व जनता भी जानती है कि मैं ड्यूटी के प्रति कितना समर्पित रहा हूं. पद के कर्तव्यों के साथ-साथ रोजाना 100-50 लोग मुझसे मिलने आते हैं या फोन/मैसेज से मेरे संपर्क में आते हैं. आप सभी लोग भी मुझसे जुड़े हुए हो. अभी के मामले के बारे में बाद भी बताऊंगा.'
फेसबुक पोस्ट के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं किशन सहाय मीणा
बताते चले कि कृष्ण सहाय मीणा मूल रूप से सवाई माधोपुर जिले के रहने वाले हैं. वे 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वे अक्सर अपनी फेसबुक पोस्ट के लिए चर्चाओं में रहते हैं, जिन पर कई बार विवाद भी हो चुका है.
किशन सहाय मीणा ने जनवरी 2023 में कहा था कि, 'दुनिया में जो कुछ भी है, वो विज्ञान की देन है, भगवान की नहीं. मैंने गीता से लेकर कुरान और बाइबिल भी पढ़ी है, जिसमें बस एक ही बात समझ आई कि विज्ञान के रास्ते पर चलकर ही इंसान तरक्की कर सकता है. ईश्वर, भगवान, गॉड, वाहेगुरु और अल्लाह मनगढ़ंत हैं. भगवान या अल्लाह होते तो वो भारतीय को गुलाम नहीं बनने देते.'
यह भी पढ़ें - Rajasthan IPS Suspended: राजस्थान कैडर के आईपीएस किशन सहाय मीणा को चुनाव आयोग ने किया सस्पेंड, जानें क्या बताई वजह?