
Jaipur Accident News: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यूपी के लखनऊ नंबर की कार और ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है. कार में सवार सभी लोग यूपी से खाटू श्याम जा रहे थे. बताया जा रहा है कि मृतकों दो भाई और उनकी मां शामिल है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुई है, जिन्हें निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा जयपुर ग्रामीण के रायसर थाना क्षेत्र में मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर हुआ है. बताया जा रहा कि खाटूश्याम दरबार जा रही स्विफ्ट कार की सामने से आ रहे ट्रक से भीषण टक्कर हो गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसा तब हुआ, जब दौसा की ओर जा रहे ट्रक का दाहिना टायर अचानक फट गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर रोड पर रुक गया.
कार सवार बुरी तरह दब गए
इसी दौरान सामने से आ रही कार ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग बुरी तरह से दब गए. हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी. काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों बाहर निकाला गया और इलाज के लिए निम्स हॉस्पिटल ले जाया गया.
मां और दो बेटों की मौके पर मौत
हादसे में उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी राहुल (36), उनके छोटे भाई पारूल (32) और मां ललिता देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, कार पारूल चला रहे थे. राहुल की पत्नी विद्या देवी (29), चार वर्षीय बेटा सात्विक उर्फ कान्हा और एक अन्य परिजन रणजीत गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें-
चेकिंग के दौरान RTO टीम पर पत्थराव, सरकारी गाड़ी का शीशा टूटा, अधिकारियों ने भागकर बचाई जान