Rajasthan News: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से नीट और जेईई की तैयारी करने वाले बच्चे लगातार सुसाइड कर रहे हैं. साल 2025 अभी शुरू ही हुआ है, जिसमें प्रदेश के कोटा जिले से कुल 6 छात्रों ने आत्महत्या कर ली है. जिसे इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग हब कहा जाता है.
वहीं अब राजधानी जयपुर में भी एक नीट के छात्र ने आमेर मावठा सरोवर में कूदकर जान देने की कोशिश की है. शुरुआती पूछताछ में छात्र ने बताया कि नीट की परीक्षा क्लियर नहीं होने के कारण वह बहुत परेशान हो गया. जिसके बाद उनसे सुसाइड करने का फैसला लिया था. छात्र ने बताया कि वह आर्मी में जाना चाहता है, लेकिन उसके परिजन डॉक्टर बनाने के पीछे लगे हैं.
नीट परीक्षा क्लियर नहीं होने से परेशान था छात्र
छात्र के आमेर मावठा सरोवर में कूदने पर उसे सिविल डिफेंस के जवानों ने उसे तुरंत सकुशल बाहर निकाल लिया है. छात्र की पहचान नाटाटा निवासी भूपेंद्र मीणा के रूप में हुई है. आपको बता दें कि प्रदेश में कोटा के बाद नीट और जेईई की सबसे अधिक तैयारी जयपुर में होती है.
घटना की सूचना के बाद आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और उन्होंने छात्र से पूछताछ करना शुरू कर दिया. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्र के पानी ने कूदने के सटीक कारण का पता लगा रही है.
डिफेंस टीम ने महज 10 मिनट में किया छात्र को रेस्क्यू
आमेर पुलिस के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे छात्र आमेर मावठा पहुंचा. इसके बाद उसने मावठा के पास खड़े होकर कुछ देर इधर-उधर देखने के बाद छलांग लगा दी. पानी में कुछ गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे, जिन्हें पानी में छात्र डूबते दिखाई दिया.
लोगों के शोर मचाने पर मावठा के पास तैनात सिविल डिफेंस टीम ने तुरंत एक्शन लिया और पानी में उतर कर छात्र को तुरंत रेस्क्यू कर लिया. वहीं सिविल डिफेंस टीम ने महज 10 मिनट में छात्र को पानी से बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें- कोटा में 15 दिन में 6 कोचिंग स्टूडेंट ने किया सुसाइड, आज एक ही दिन में 2 छात्रों ने फांसी लगाकर दी जान