विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2025

Rajasthan: जयपुर ग्रामीण में मिठाई खाने से 12 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Rajasthan News: जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ़ से फूड पॉइजनिंग से 12 से ज्यादा लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

Rajasthan: जयपुर ग्रामीण में मिठाई खाने से 12 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
केस की जांच करती पुलिस
NDTV

Food Poisoning in Jaipur: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ़ से फूड पॉइजनिंग से 12 से ज्यादा लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है. घटना के बाद रायसर थाना क्षेत्र के ढेखला गांव में हड़कंप मच गया.

 12 से अधिक लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ी

मिली जानकारी के अनुसार मिठाई खाने के बाद गांव के 12 से अधिक लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. सभी को अचानक उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद परिजनों ने देर शाम उन्हें इलाज के लिए पास के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया.

मरीजों का हालत स्थिर

घटना की जानकारी मिलते ही ताला थाने के हेड कांस्टेबल सतेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल सभी मरीजों का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

मिठाई के सैंपल  जांच के लिए भेजे

हालात को देखते हुए पुलिस ने मिठाई के सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फूड प्वाइजनिंग का माना जा रहा है, लेकिन रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह साफ हो पाएगी कि लोग बीमार क्यों पड़े.इसके अलावा फिलहाल दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है. जिसके बाद मिठाई के सैंपल आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.

फूड पॉइजिंग क्या होता है

फूड पॉइजनिंग, जिसे खाद्य जनित बीमारी भी कहा जाता है, तब होती है जब आप दूषित भोजन या पेय पदार्थों का सेवन करते हैं. दूषित पदार्थों में हानिकारक बैक्टीरिया, वायरस, परजीवी या विषाक्त पदार्थ शामिल हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर एयर अरेबिया की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, रनवे से एप्रन में वापस लौटी 

यह भी पढ़ें: Sikar News: जमीनी विवाद की भेंट चढ़ा चाचा, भतीजे ने दोस्तों संग मिलकर उतारा मौत के घाट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close