विज्ञापन
Story ProgressBack

जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर की बढ़ी मुश्किलें, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मिले कांग्रेस के 6 पार्षद

Jaipur Heritage Mayor: जयपुर हेरिटेज निगम में कांग्रेस के 6 पार्षदों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष CP जोशी से मुलाकात की. हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर को बर्खास्त करने की मांग की. 

Read Time: 3 mins
जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर की बढ़ी मुश्किलें, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मिले कांग्रेस के 6 पार्षद
कांग्रेस पार्षदों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात कर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर को हटाने की मांग की.

Jaipur Heritage Mayor: मार्षद मनोज मुद्गल ने कहा  कि कांग्रेस-बीजेपी से ऊपर उठकर हम सभी को एक होकर जयपुर को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है, इसके लिए हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर को हटाना जरूरी है. मुनेश गुर्जर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भ्रष्टाचार का मुलजिम माना है, इसके बाद भी 50 दिन से लाभ के पद पर हैं, तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए. मनोज मुद्गल ने कहा कि हम सभी को एक होकर भ्रष्टाचार के कचरे को जयपुर से बाहर फेंकना होगा. भ्रष्टाचार खत्म करना हम सब की जिम्मेदारी है. 

हेरिटेज में कांग्रेस के 47 मेयर और भाजपा के 42 मेयर 

हेरिटेज में कांग्रेस के 47, भाजपा के 42 और 11 निर्दलीय पार्षद हैं. इनमें भी 6 निर्दलीय ने कांग्रेस को समर्थन दिया था. 100 वार्डों में बहुमत के लिए 51 पार्षदों की जरूरत पड़ती है. नियमों की अवहेलना कर मुनेश मेयर के पद पर हैं. 

सीपी जोशी बोले-मांगों पर करेंगे विचार  

बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेसी पार्षद मुझसे मिले. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा की सरकार पर विश्वास जताया है. उन्होंने जयपुर नगर निगम हेरिटेज मेयर की कुछ शिकायतें की हैं. उनकी मांगों पर विचार करके फैसला लिया जाएगा. 

कांग्रेस पार्षदों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की.

कांग्रेस पार्षदों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की.

ACB को मुनेश गुर्जर के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत मिले 

ACB को कांग्रेस मेयर मुनेश गुर्जर के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं. एसीबी ने सरकार से कार्रवाई की इजाजत मांगी थी. स्थानीय निकाय आयुक्त से अनुमति मिलने के बाद पति-पत्नी दोनों के खिलाफ एक साथ चालान पेश हो सकता है. 

अब तक ऐसे चला घटनाक्रम

4 अगस्त 2023 को एसीबी ने छापा मारा.
5 अगस्त को स्वायत्त शासन विभाग ने मुनेश गुर्जर को मेयर और पार्षद पद से निलंबित कर दिया.
23 अगस्त को मुनेश को कोर्ट से राहत मिली और मुनेश महापौर की कुर्सी पर फिर बैठ गईं.
1 सितंबर को राज्य सरकार ने मुनेश गुर्जर को निलंबित करने का फैसला वापस ले लिया.
22 सितंबर को फिर निलंबित किया गया था . 
26 सितंबर को मुनेश गुर्जर ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी दिसंबर 2023 में फिर मेयर बन गई. 

पट्टा जारी करवाने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप 

ACB ने 4 अगस्त 2023 को नगर निगम हेरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर के घर छापा मारा था. मुनेश के पति सुशील गुर्जर को 2 लाख रुपए कि रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था. सुशील गुर्जर पर आरोप था कि पट्टे जारी करवाने के लिए दो दलालों के जरिए रिश्वत मांगी गई थी. 

एसीबी ने तीन लोगों को किया था गिरफ्तार 

एसीबी ने सुशील के साथ दलाल नारायण सिंह और अनिल दुबे को भी गिरफ्तार किया था. मेयर के घर से तलाशी में एसीबी के पट्टे की फाइल मिली थी. इसके साथ ही 40 लाख रुपए भी मिले थे. नारायण सिंह के घर से भी 8.95 लाख रुपए मिले थे. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में इनकी पेंशन कभी नहीं बंद होगी, भजनलाल सरकार ने बनाया प्लान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Misa Prisoners Pension: राजस्थान में इनकी पेंशन कभी नहीं बंद होगी, भजनलाल सरकार ने बनाया प्लान
जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर की बढ़ी मुश्किलें, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मिले कांग्रेस के 6 पार्षद
Bundi's 783rd foundation day, Chhoti Kashi created its own identity in the country
Next Article
बूंदी का 783वां स्थापना दिवस, छोटी काशी ने देश में बनाई अलग पहचान
Close
;