Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सड़कों पर थार गाड़ियों से स्टंटबाजी और नियम तोड़ने वालों की शामत आ गई है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने यातायात उल्लंघन रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. शहरवासियों की शिकायतों पर ध्यान देते हुए पुलिस ने थार और अन्य वाहनों से फैलाई जा रही दहशत को खत्म करने का बीड़ा उठाया है. आए दिन मोडिफाइड गाड़ियों से लोग डरते थे और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही थीं. अब पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से सड़कें सुरक्षित होने लगी हैं.
दोपहर से शाम तक चली नाकाबंदी
आज जयपुर में एक बड़ा विशेष अभियान चलाया गया. दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक पुलिस ने शहर की मुख्य सड़कों पर कड़ी नाकाबंदी की. इस दौरान थाना प्रभारी खुद मौके पर मौजूद रहे और टीम को निर्देश देते रहे. अभियान का मुख्य निशाना ब्लैक फिल्म लगी थार गाड़ियां थीं जो स्टंट दिखाकर लोगों को परेशान करती थीं. पुलिस ने बिना देर किए ऐसे वाहनों पर शिकंजा कसा.
सैकड़ों चालान और जप्ती की कार्रवाई
इस अभियान में पुलिस ने कुल 157 से ज्यादा चालान काटे. थार और ब्लैक स्कॉर्पियो जैसी करीब 68 गाड़ियां जप्त की गईं. इसके अलावा 77 ब्लैक फिल्म वाली गाड़ियों के खिलाफ सख्ती बरती गई. मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज आवाज निकालने वाले 21 वाहनों पर भी जुर्माना लगाया.
पुलिस ने 68 पावर बाइक्स और 68 थार गाड़ियां सीधे जब्त कर लीं. ये सभी वाहन शहर में दहशत फैला रहे थे और यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे.
शहरवासियों को मिली राहत
जयपुर में थार गाड़ियों से स्टंटबाजी की वजह से सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया था. लोग डर के मारे घरों में रहने लगे थे. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की शिकायतें थानों में लगातार आ रही थीं.
पुलिस का यह अभियान ऐसे गुंडों के लिए सबक है. अब शहरवासी राहत महसूस कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि जयपुर की सड़कें सभी के लिए सुरक्षित रहें.
यह भी पढ़ें- हवामहल में चला बुलडोजर, 50 साल पुराने अवैध डेयरी अतिक्रमण को हटाया... भक्तों के लिए हुई कार्रवाई