Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र में गंगापोल के बेलदारों का मोहल्ला में प्राचीन शीतला माता मंदिर को तोड़े जाने की घटना ने स्थानीय लोगों में गुस्सा और दुख पैदा कर दिया है. मंदिर की मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने की शिकायत पर हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुन्दाचार्य महाराज मौके पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली.
100 साल पुराना है मंदिर
स्थानीय लोगों ने बताया कि शीतला माता का यह मंदिर करीब 100 साल पुराना है. यह क्षेत्र की धार्मिक आस्था का बड़ा केंद्र रहा है. यहां सालों से नियमित पूजा-अर्चना होती थी. लोग खास मौकों पर मां शीतला की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना करते थे. लेकिन कुछ दिन पहले बिना किसी सूचना के मंदिर को तोड़ दिया गया और मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस घटना से लोगों में भारी नाराजगी है. उन्होंने मंदिर के पुनर्निर्माण और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
विधायक ने जताई चिंता
स्वामी बालमुकुन्दाचार्य महाराज ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि जयपुर के परकोटा क्षेत्र में हिंदू समाज के पलायन के बाद धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है. मंदिरों में अतिक्रमण और गंदगी फैलाकर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है. उन्होंने इसे बेहद निंदनीय बताया और कहा कि ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.
पुलिस को दिए कार्रवाई के निर्देश
विधायक ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सुभाष चौक पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज की. उन्होंने थानाधिकारी को दोषियों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही प्रशासन से मांग की कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त निगरानी की जाए. विधायक ने भरोसा दिलाया कि मंदिर के पुनर्निर्माण और दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
जनता में आक्रोश
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है. लोग मंदिर को फिर से बनवाने और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए एकजुट हो रहे हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Karauli News: ड्यूटी करते हुए अचानक जमीन पर धड़ाम से गिरा ट्रैफिक हेड कांस्टेबल, साइलेंट अटैक ने ले ली जान