विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2025

Rajasthan: जयपुर के SMS अस्पताल में दवाओं की किल्लत, इंसुलिन इंजेक्शन और शुगर टैबलेट के लिए भटक रहे मरीज

राजस्थान के सबसे बड़े  SMS असपताल में  दवाइयों की किल्लत का मामला सामने आया है, जिसके बाद से मरीजों को दवाईयों की कमी के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

Rajasthan: जयपुर के SMS अस्पताल में दवाओं की किल्लत, इंसुलिन इंजेक्शन और शुगर टैबलेट के लिए भटक रहे मरीज
SMS Hospital, jaipur

Jaipur News: राजस्थान के सबसे बड़े  SMS असपताल में  दवाइयों की किल्लत का मामला सामने आया है, जिसके बाद से मरीजों को दवाईयों की कमी के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि मरीजों को दवाईयां लेने के लिए बाहर के मेडिकल स्टोर का रूख करना पड़ रहा है. जो उनकी जेब को ढीला कर रहा है. 

डायबिटीज की दवाईयों की किल्लत 

आम बीमारियों के साथ-साथ डायबिटीज की दवाइयों की भी कमी से मरीज जूझ रहे हैं. हालात ये हैं कि अस्पताल में एस्पार्ट, डेग्लुडेक जैसे इंसुलिन के इंजेक्शन भी नहीं मिल पा रहे हैं. इसके लिए मरीजों को निजी दवा काउंटरों पर जाना पड़ रहा है. दूर-दराज से आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

15 दिनों से अस्पताल में दवाईयां का टोटा

SMS अस्पताल के एंडोक्राइन डिपार्टमेंट में हर रोज 250 से ज्यादा मरीज ओपीडी में आते हैं, जिनमें से 80 फीसदी मरीज टाइप-1 डायबिटीज के होते हैं. इन मरीजों को इंसुलिन इंजेक्शन की नियमित खुराक की आवश्यकता होती है. इनमें से गंभीर मरीजों को दिन में चार बार और सामान्य मरीजों को दो बार इंसुलिन का इंजेक्शन लिया जाता है. लेकिन पिछले 15 दिनों से अस्पताल में दवाईयां उपलब्ध नहीं हैं. इसके कारण मरीजों को ओपीडी और डीडीसी काउंटर पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हर रोज औसतन 250 से ज्यादा मरीज इस कारण परेशान हो रहे हैं. 

बुधवार तक हो सकती है आपूर्ति

दवाईयों की कमी को लेकर अस्पताल प्रबंधन से बात की गई तो उन्होंने बताया की सभी आवश्यक दवाईयों की लिस्ट राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड (RMSCL) को भेज चुके हैं और उनसे रिमाइंडर भी मिल चुका है. साथ ही बताया  कि इंसुलिन की 5 दवाइयां उपलब्ध हैं. बाकी दवाइयां भी बुधवार तक उपलब्ध हो जाएंगी. 

यह भी पढ़ें: Success Story: 12वीं फेल IPS मनोज कुमार के बाद राजस्थान के इस छठी फेल IAS ने कायम की मिसाल, पहले प्रयास में ही क्रैक की UPSC

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close