विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 25, 2023

चुनावी माहौल में रंग भरते हैं जयपुर के चंद्रप्रकाश गुप्ता, 25 सालों से बना रहे नेताओं के तैलचित्र

चंद्रप्रकाश गुप्ता 1999 से तैलचित्र बना रहे हैं. वे राजस्थान के शहीदों के पोट्रेट बनाकर उनके परिजनों को भेंट करने की मुहिम भी चलाते हैं. उन्होंने अब तक कई बड़े राजनेताओं, अधिकारियों और लोगों के पोट्रेट बनाये हैं.

Read Time: 3 min
चुनावी माहौल में रंग भरते हैं जयपुर के चंद्रप्रकाश गुप्ता, 25 सालों से बना रहे नेताओं के तैलचित्र
तैलचित्र बनाते चंद्रप्रकाश गुप्ता.
JAIPUR:

चुनावी रंग में रंगे राजस्थान में जहां पार्टियां जिताऊ उम्मीदवार तलाश रही हैं, उम्मीदवार अपनी छवि बनाने में जुटे हैं, वहीं कई कलाकार अपनी कला से चुनावी माहौल को और रंगीन बना रहे हैं. जयपुर के चंद्रप्रकाश गुप्ता ऐसे ही एक कलाकार हैं. वे नेताओं की तस्वीरें बनाते हैं. टिकट की चाह रखने वाले नेता ये तस्वीरें अपने बड़े नेताओं को भेंट कर उनकी नजर में आने की कोशिश करते हैं.

चंद्रप्रकाश बताते हैं, "बीते डेढ़-दो महीने से नेताओं के पोट्रेट की मांग बढ़ी है. चुनाव की घोषणा के साथ मुझे बड़ी संख्या में ऑर्डर मिलने लगे. अब तक दर्जनों पोट्रेट बना चुका हूं और अभी भी कुछ ऑर्डर देने बाकी हैं."

प्रदेश प्रभारियों और अध्यक्ष के पोट्रेट की डिमांड ज्यादा है.

चंद्रप्रकाश बताते हैं कि अलग-अलग पार्टियों के राज्य प्रभारी, सह-प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के पोट्रेट की डिमांड ज्यादा है. इन नेताओं तक पहुंचना टिकटार्थियों के लिए आसान होता है. और इनसे मिलकर टिकट की चाह रखने वाले अपनी बात कह पाते हैं. राष्ट्रीय नेताओं तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल है, इसलिये उनकी डिमांड कम रहती है. विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा रहती है तो पोट्रेट भी ज्यादा बनते हैं. लोकसभा में ऐसी डिमांड नहीं रहती.

चंद्रप्रकाश बताते हैं, "बीते डेढ़-दो महीने से नेताओं के पोट्रेट की मांग बढ़ी है. चुनाव की घोषणा के साथ मुझे बड़ी संख्या में ऑर्डर मिलने लगे. अब तक दर्जनों पोट्रेट बना चुका हूं और अभी भी कुछ ऑर्डर देने बाकी हैं."

एक सामान्य पोट्रेट बनाने में 2-3 दिन का वक़्त लगता है और 5000 तक की कीमत होती है. अलग-अलग साइज़ और फ्रेम के हिसाब से कीमत बदलती है.

कई सालों से तैलचित्र बना रहे हैं चंद्रप्रकाश

कई सालों से तैलचित्र बना रहे हैं चंद्रप्रकाश

करीब 25 वर्षों से तैलचित्र बना रहे हैं चंद्रप्रकाश

चंद्रप्रकाश गुप्ता 1999 से तैलचित्र बना रहे हैं. वे राजस्थान के शहीदों के पोट्रेट बनाकर उनके परिजनों को भेंट करने की मुहिम भी चलाते हैं. उन्होंने अब तक कई बड़े राजनेताओं, अधिकारियों और लोगों के पोट्रेट बनाये हैं.

ये भी पढ़ें- इकबाल सक्काः उदयपुर के मिनिएचर आर्टिस्ट ने फिर से बनाया विश्व रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप के लिए बनाई अनोखी कृति

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close