
जैसलमेर में भारतीय सेना के आर्मी कैंट में तैना लांस हवलदार जगरूप सिंह की गुरुवार को कंरट लगने से मौत का मामला सामने आया है. हादसा पानी का मोटर छून के हुआ. बताया जाता है कि पानी के मोटर में कंरट दौड़ रहा था और लांस हवलदार ने जैसे ही उसे छुआ जवान करंट की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया.
रिपोर्ट के मुताबिक जैसलमेर आर्मी कैंट में तैनात 28 वर्षीय लांस हवलदार जगरूप सिंह की मौत की वजह बिजली का करंट था. मृत जवान की मौत पानी का मोटर छूने से हुई. खबर फैलते ही आर्मी के जवान तत्काल उन्हें आर्मी अस्पताल लेकर गए, लेकिन उपचार के बावजूद जवान तो बचाया नहीं जा सका.
सेना लांस हवलदार जगरूप सिंह के शव को लेकर उसके गांव तरनतारन पंजाब गई है. जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. शहर कोतवाल सवाई सिंह ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि जगरूप सिंह पुत्र हरदयाल सिंह भारतीय सेना में लांस हवलदार के पद पर कार्यरत था.
सेना द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लांस हवलदार जगरूप सिंह कैंट में स्थित पार्क में पानी की मोटर के पास था.उस दौरान उसे मोटर से करंट आ गया. जगरूप सिंह के चिल्लाने पर पास खड़े साथी जवान उसके पास पहुंचे और करंट से उसे दूर हटाया. तुरंत उसे लेकर सेना के हॉस्पिटल गए, जहां उसकी मौत हो गई
ये भी पढ़ें-बेटे युवराज सिंह को मां साथ बाजार नहीं ले गई तो किशोर फांसी के फंदे पर झूल गया