विज्ञापन

जेडीए की सख्‍ती: गैरहाज‍िर कर्मचार‍ियों को कारण बताओ नोट‍िस, आई कार्ड लाना जरूरी

जयपुर विकास प्राधिकरण ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं.

जेडीए की सख्‍ती: गैरहाज‍िर कर्मचार‍ियों को कारण बताओ नोट‍िस, आई कार्ड लाना जरूरी
जेडीए ने गैरहाजिर कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है.

Rajasthan: जेडीसी आनंदी के निर्देश पर जेडीए सचिव निशांत जैन ने हाल ही में जोन कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. जेडीसी ने कहा कि जेडीए द्वारा पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने एवं आमजन को बेहतर और त्वरित सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से जेडीए के जोन कार्यालयों में अनुशासन बनाए रखने के ल‍िए निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है.

निरीक्षण के दौरान जारी किए निर्देश 

निरीक्षण के दौरान सचिव निशांत जैन ने कुछ महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किए हैं, जिनका पालन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को करना अनिवार्य होगा.

  • आई-कार्ड अनिवार्य: सभी नियमित और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कार्यस्थल पर पहचान पत्र (आई-कार्ड) पहनना अनिवार्य होगा.
  • प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मचारियों के लिए नियम: प्लेसमेंट एजेंसी के तहत कार्यरत आईटी एक्सपर्ट और कंप्यूटर ऑपरेटर्स को आई-कार्ड पहनना और गार्ड्स को निर्धारित आई-कार्ड और वर्दी धारण करना सुनिश्चित करना होगा.

औचक निरीक्षण करने के दिए निर्देश 

इसके अतिरिक्त, सभी कार्यालय प्रभारियों को अपने-अपने कार्यालयों का नियमित रूप से औचक निरीक्षण करने और इसकी रिपोर्ट समय-समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए.

यह भी पढ़ें: सामूहिक आत्महत्या या कुछ और? भरतपुर में 3 शव मिलने से हड़कंप, डेड बॉडी के पास मिले सल्फास के पाउच

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close