विज्ञापन

गम में डूबीं वसुंधरा राजे, राखी के दिन मुंहबोले भाई का निधन, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

Jhalawar News: वसुंधरा राजे के मुंह बोले भाई बापू सिंह उर्फ श्याम का निधन हो गया है. बापू झालावाड़ के रहने वाले थे, जो पूर्व सीएम राजे का राजनीतिक गढ़ हैं. कहा जाता है कि राजे जब भी झालावाड़ आती थीं, तब ये दोनों भाई उन्हें साड़ी देते थे.

गम में डूबीं वसुंधरा राजे, राखी के दिन मुंहबोले भाई का निधन, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे.

Vasundhara Raje: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के मुंहबोले भाई बापू सिंह (Bapu Singh) उर्फ श्याम का निधन हो गया है.  बापू सिंह झालावाड़ (Jhalawar) के रहने वाले थे. जो पूर्व सीएम राजे का राजनीतिक गढ़ है. झालावाड़ के झालरापाटन विधानसभा सीट से वसुंधरा राजे पांचवीं बार विधायक बनी हैं. साथ ही झालावाड़ लोकसभा सीट से भी वसुंधरा राजे पांच बार सांसद बन चुकी हैं. अब झालावाड़ लोकसभा सीट से उनके बेटे दुष्यंत सिंह राजे की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. 

झालावाड़ के भगवानपुर के रहने वाले थे नाथू और बापू सिंह

पूरे राजस्थान में बेहद लोकप्रिय वसुंधरा राजे का झालावाड़ से रिश्ता सबसे अलग था. राजे झालावाड़ को अपना घर मानती हैं. पूरा झालावाड़ भी राजे को अपना नेता. लेकिन झालवाड़ के पिडावा थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी दो जुड़वा भाई नाथू सिंह और बापू सिंह से वसुंधरा राजे का संबंध सबसे अलग था.

Latest and Breaking News on NDTV

वसुंधरा राजे ने बनाया था मुंह बोला भाई

वसुंधरा राजे झालावाड़ निवासी इन दोनों जुड़वा भाइयों नाथू सिंह और बापू सिंह को अपना मुंहबोला भाई मानती थी. राजे जब भी झालावाड़ आती, ये दोनों भाई उनके साथ नजर आते थे. झालावाड़ में वसुंधरा राजे की हर सभा में दोनों भाइयों की मौजूदगी नजर आती थी. लेकिन अब यह नजारा नहीं देखने को मिलेगा. क्योंकि राखी के दिन वसुंधरा राजे के एक मुंह बोले भाई बापू सिंह का निधन हो गया. 

बापू सिंह का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षतिः राजे

इन दोनों भाइयों का राम और श्याम नाम वसुंधा राजे ने ही दिया था. बापू सिंह के निधन पर वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- राम और श्याम मेरे मुँहबोले भाई, मेरे झालावाड़ परिवार का एक अभिन्न अंग. कल रक्षाबंधन के दिन श्री बापू सिंह जी, जिन्हें हम श्याम बुलाते थे, अचानक चल बसे. उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है.

हर साल रक्षाबंधन के दिन राखी बांधती थी राजे

आज मन व्यथित है. बीते दो दशक में कोई रक्षाबंधन ऐसा नहीं गया, जब दोनों भाइयों को मैंने राखी नहीं बांधी. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वह उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें. वह मेरी स्मृतियों में सदैव ज़िंदा रहेंगे. ॥ॐ शान्ति॥

यह भी पढ़ें - अजमेर ब्लैकमेल-रेप कांड की पूरी कहानी, रईसजादों ने आखिर कैसे 100 से ज्यादा छात्राओं की इज्जत लूटी
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close