Jhunjhunu Collector Car Accident: राजस्थान के झूंझुनूं जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर झूंझुनू कलेक्टर चिन्मयी गोपाल से जुड़ी है. झूंझुनूं के कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. हादसे का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफ दिख रहा है कि डीएम की गाड़ी काफी तेज गति से चल रही थी. हादसे के समय झुंझुनूं कलेक्टर चिन्मयी गोपाल गाड़ी में ही मौजूद थी. बताया गया कि सिंघाना-चिड़ावा रोड पर कलेक्टर की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ. हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई.
हादसे में डीएम के ड्राइवर को लगी मामूली चोट आई. हादसे के बाद कलेक्टर चिन्मयी गोपाल दूसरी गाड़ी से रवाना हुई. एक्सीडेंट में जख्मी हुए डीएम के ड्राइवर को इलाज के लिए सिंघाना अस्पताल लाया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
झुंझुनूं के जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, कलेक्टर के चोट लगने या ना लगने की नहीं मिल रही जानकारी.#ndtvrajasthan #rajasthan #jhunjhunu pic.twitter.com/wBaYx7CBMx
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) May 6, 2024
बताया गया कि जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की गाड़ी सिंघाना से झुंझुनू वापस लौटते समय सिंघाना के पास ढाणी हुक्मा के नजदीक हादसे की शिकार हो गई. हादसे की वजह अचानक गलत साइड में जाना बताया जा रहा है. दुर्घटना के समय गाड़ी में स्वयं जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, निजी सहायक विपिन चौधरी, गनमैन सचिन, वाहन चालक विरेन्द्र सवार थे.
हादसें में गाड़ी के चालक के हल्की चोट आई हैं जिसका सिंघाना अस्पताल में इलाज करवाया गया हैं. कलेक्टर चिन्मयी गोपाल अन्य गाड़ी से झुंझुनू के लिए रवाना हुई. गौरतलब है कि जिला कलेक्टर जिले के सिंघाना के नजदीक मिनी बस एवं स्क्रोपियों गाड़ी की सड़क दुर्घना में घायल लोगों से सिंघाना अस्पताल में मिलने के बाद वापस झुंझुनू लौट रही थी.
यह भी पढ़ें - Jhunjhunu: मिनी बस-स्कॉर्पियों में भीषण टक्कर, मौके पर 5 की मौत, दर्जनभर से अधिक घायल