
Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक खेत में रॉकेट क्रैश होकर गिरा. खेत में रॉकेट गिरने की सूचना जैसे ही गांव के लोगों को मिली तो वे तुरंत ही तरह-तरह के कयास लगाने लगे. कुछ लोग दहशत में भी आ गए. वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस की जांच में पता चला कि यह रॉकेट एक शैक्षणिक प्रोजेक्ट का हिस्सा था, जो क्रैश होकर खेत में गिर गया.
रॉकेट का 2 बार सफल परीक्षण
जानकारी के मुताबिक, रॉकेटनुमा वस्तु के गिरने की घटना झुंझुनूं के पिलानी कस्बे के नजदीकी खेड़ला गांव में हुई है. जहां पर यह उपकरण बिट्स पिलानी के एक स्टूडेंट ने अपने प्रोजेक्ट अपोजी के लिए बनाया था. इस रॉकेट का दो बार सफल परीक्षण हो चुका था, लेकिन तीसरे परीक्षण के दौरान तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह खेड़ला-नरहड़ रोड के पास एक खेत में क्रैश हो गया.
ट्रेनिंग के दौरान रॉकेट हुआ था लॉन्च
पुलिस ने बताया कि खेड़ला के पास सूचना मिली थी कि खेत में रॉकेटनुमा कोई वस्तु गिरी थी, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे. जांच में पता चला कि बिट्स के बच्चों द्वारा ट्रेनिंग के दौरान छोड़ी गई थी. यह किसी भी प्रकार की हानिकारक नहीं है. उसमें फ्लाइट नुमा पैराशूट लगा हुआ है. उनको बुलाया गया और पूछताछ करके उन्हें सौंप दिया गया है.

पैराशूट्स के चलते टला खतरा
स्टूडेंट ने बताया कि इसे एक प्रोजेक्ट के टेस्ट के लिए हमने रॉकेट लॉन्च किया था. अनुमान था कि रॉकेट ऊपर जाकर 10-15 मिनट दूर ही गिरेगा. हालांकि, हवा के चलते पुश हो गया और यहां पर आकर खेत में गिर गया. रॉकेट में सेंसर लगा था, जिसकी वजह से उसे लगे दो पैराशूट्स डिप्लॉय हो गए. इसके चलते किसी के सिर पर नहीं गिरा. हम क्षमा चाहते हैं कि इस घटना के लिए. बाकी दोबारा ऐसा न हो, इसके लिए हम पूरी तरह सावधानी बरतेंगे.
यह भी पढे़ं-
Jaisalmer: तेज धमाके से गूंजा जैसलमेर का यह इलाका, सेना ने बम को किया डिफ्यूज
बूंदी में 'सेनाओं' ने फेंके एक दूसरे पर बम, कई लोग घायल; 45 साल से हो रहा 'पटाखा युद्ध'