जोधपुर में ब्लू हेवन पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द करने के बारे में प्रिंसिपल ने जानकारी से इनकार किया है. प्रिंसिपल हिबा खान ने एनडीटीवी राजस्थान से खास बातचीत में बताया कि उन्हें स्कूल की मानता रद्द होने की जानकारी मीडिया के जरिए मिली. मान्यता रद्द होने के बाद करीब डेढ़ सौ विद्यार्थियों के भविष्य पर भी तलवार लटकी हुई है. मामला धार्मिक आधार पर सरकारी जमीन पर कब्जा करके स्कूल, मदरसा और छात्रावास संचालित करने का है. शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल की मान्यता रद्द कर दी थी. यह फैसला राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम 1989 नियम 1993 और संशोधित नियम 2011 के नियम 8(ख) के तहत लिया गया.
प्रिंसिपल के पास आ रहे कॉल्स
यही नहीं, प्रिंसिपल के मुताबिक, उनके पास विद्यार्थियों के परिजनों के कॉल भी आ रहे हैं. मान्यता रद्द होने की खबर से अभिभावक काफी परेशान है और वह बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है. ऐसे में स्कूल प्रशासन से सवाल पूछे जा रहे हैं. अब शिक्षा विभाग को इन बच्चों के भविष्य का फैसला करना होगा.
संयुक्त निदेशक को मिली थी शिकायत
जोधपुर संभाग के संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) को शिकायत मिली थी कि ब्लू हेवन पब्लिक स्कूल को सरकारी मदरसे की जमीन पर मान्यता दी गई है. जांच दल ने स्कूल के दस्तावेजों का गहराई से विश्लेषण किया. जांच के दौरान, आवेदन में दिए गए भूमि दस्तावेज में खामिया सामने आई और साथ ही जमीन का मालिकाना हक भी विवादित है. इसके चलते डीईओ (प्रारंभिक शिक्षा) ने मान्यता आदेश को वापस लेने की सिफारिश की.
यह भी पढ़ेंः SI पेपर लीक के 4 आरोपियों को भी हाईकोर्ट ने दी जमानत, सह-आरोपियों को पहले ही मिल चुकी हैं राहत