
Rajasthan Bomb Threat: राजस्थान में बीते कुछ समय से एक के बाद एक बम धमाके की धमकी मिल रही है. बीते दिनों राज्य के कई अस्पताल में बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. कुछ दिन पहले ही जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भी बम ब्लास्ट की धमकी गई. बड़ी बात है कि एसएमएस स्टेडियम में अब तक पांच बार बम धमाके की धमकी मिल चुकी है. अस्पताल, स्टेडियम के बाद अब राजस्थान के कई जिला कलेक्ट्रेट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मंगलवार को 4 जिला कलेक्ट्रेट में बम धमाके के ईमेल के बाद आज (21 मई) जोधपुर कलेक्ट्रेट में भी बम धमाके की धमकी मिली है.
बम धमाके की धमकी से हड़कंप
जानकारी के अनुसार, जोधपुर कलेक्ट्रेट में बम ब्लास्ट की धमकी ई-मेल के जरिए दी गई. इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सुरक्षा एजेंसिया और बम स्कॉड की टीमें तुरंत जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर चप्पे-चप्पे पर तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षा एजेंसियों की तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.

कल भी 4 जिलों को मिली थी धमकी
इससे पहले मंगलवार को राजस्थान के 4 जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, इनमें टोंक, राजसमंद, पाली और भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट शामिल है. बम धमकी की सूचना पर आनन फानन में पूरा कलेक्ट्रेट परिसर खाली करवाया गया और हर कोने की तलाशी ली गई.
मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी टीम
सायरबर एक्सपर्ट्स की टीम मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी है. हालांकि ऐसे पिछले कई केसों में जांच में वीपीएन के इस्तेमाल की जानकारी सामने आई है, जिस वजह से पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पा रही है. इससे पहले 15 मई को ईमेल के जरिए किसी अज्ञात ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नीरज के. पवन को जान से मारने की धमकी दी थी.
यह भी पढ़ें-