विज्ञापन

Rajasthan: बजरी माफिया के डंपर से कुचले कॉन्स्टेबल की 3 दिन बाद मौत, अवैध बजरी परिवहन रोकने पर चढ़ाया था डंपर

ऑपरेशन के दौरान कॉन्स्टेबल सुनील का एक पैर भी काटना पड़ा, लेकिन तमाम कोशिशें काम नहीं आईं और आज सुनील ने दम तोड़ दिया.

Rajasthan: बजरी माफिया के डंपर से कुचले कॉन्स्टेबल की 3 दिन बाद मौत, अवैध बजरी परिवहन रोकने पर चढ़ाया था डंपर

Rajasthan News: जोधपुर में बजरी माफिया के डंपर से कुचले गए कॉन्स्टेबल ने जिंदगी मौत से लड़ते हुए मंगलवार को दम तोड़ दिया. राजस्थान पुलिस के कॉन्स्टेबल सुनील को डंपर से उस समय कुचला गया, जब लूणी पुलिस की टीम रविवार (25 मई) को खेजड़ली कला इलाके में अवैध बजरी परिवहन कर रहे एक डंपर को रोकने का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान गुलजी की प्याऊ के पास कच्ची सड़क पर पुलिस द्वारा पीछा करते देख सांगासनी गांव निवासी ड्राइवर राणाराम बाबल ने डंपर को तेजी से टर्न लिया.

पेट-पैर के ऊपर से निकला था डंपर

इस दौरान कॉन्स्टेबल सुनील खिलेरी पिछले पहिए से कुचल गए. डंपर का पहिया सुनील के पेट और पैर के ऊपर से निकल गया. इससे कांस्टेबल गंभीर रूप से जख्मी हो गया. तब साथी पुलिसकर्मी उसे तत्काल एमडीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. तब लगातार कॉन्स्टेबल की हालत गंभीर बनी रही.

घटना के बाद रविवार को डॉक्टरों ने पुलिस कॉन्स्टेबल का पहला ऑपरेशन किया था और सोमवार देर रात को 12:00 बजे दूसरा ऑपरेशन शुरू किया जो सुबह 3:15 बजे तक चलता रहा.


सुनील को बचाने की सारी कोशिश बेकार

ऑपरेशन के दौरान 8 डॉक्टरों की टीम उसे बचाने में लगी रही. यहां तक ऑपरेशन के दौरान मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित खुद ऑपरेशन थिएटर में मौजूद रहे. दूसरे ऑपरेशन के दौरान कॉन्स्टेबल सुनील का एक पैर भी काटना पड़ा, लेकिन तमाम कोशिशें काम नहीं आईं और आज सुनील ने दम तोड़ दिया.

सरंपच पति समेत अब तक 4 लोग गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस कॉन्स्टेबल सुनील को डंपर से कुचलने के मामले में अब तक 4 गिरफ्तारी हो चुकी है. गिरफ्तार लोगों में सरपंच पति भी शामिल है. इसके साथ पुलिस ने डंपर और एस्कॉर्ट करने वाली कार को भी जब्त किया है. 

आरोपी हापुराम के खिलाफ पूर्व में मारपीट, हमला, आबकारी अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में कुल आठ आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस ने इस मामले में तीन और आरोपी खेजड़ली कला निवासी रविन्द्र, सारण नगर निवासी सागर और नादड़ा कला निवासी महेन्द्र को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan: डंपर से कुचलने के बाद कांस्टेबल लड़ रहा जिंदगी की जंग, सरपंच पति समेत अब तक 4 गिरफ्तारी

Rajasthan: प्रेमिका की हत्या... शव के साथ पूरी रात सोया प्रेमी, बाइक पर लाद ले गया खेत; गड्ढा खोद दफनाया, खौफनाक मर्डर की कहानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close