विज्ञापन
Story ProgressBack

जोधपुर NCB के हत्थे चढ़े दो और आरोपी, 4.30 करोड़ का गांजा हुआ था बरामद

गौरा होटल के पास पिकअप से 71 पैकेट और एक घर से 99 पैकेटों में गांजा बरामद हुआ था, जिसका कुल वजन 850 किलो था. जिसकी बाजार कीमत 4 करोड़ 30 लाख रुपये थी.

Read Time: 3 mins
जोधपुर NCB के हत्थे चढ़े दो और आरोपी, 4.30 करोड़ का गांजा हुआ था बरामद

Rajasthan News: जोधपुर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार (21 मई) को जोधपुर से पकड़ी गई 850 किलोग्राम गांजे की खेप के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. एनसीबी ने इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल इस मामले में कुल तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं, पूछताछ में जोधपुर में गांजा सप्लाई के नेटवर्क के खुलासे की संभावना जताई जा रही है.

सीसीटीवी खंगालने में पर चला था पता

जोधपुर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि मंगलवार को पकड़े गए आरोपी अनिल बिश्नोई जिस रूट से पिकअप में गांजे की खेप लेकर आया था. उस रूट पर सभी जगह हाइवे के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक स्कॉर्पियो द्वारा एस्कॉर्ट करने का पता चला था. उन्होंने बताया कि केकड़ी से अजमेर होते कई जगह स्कॉर्पियो पिकअप को एस्कॉर्ट करते नजर आई थी, जिसकी पड़ताल करते हुए स्कॉर्पियो सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

सोनी ने बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपी अनिल बिश्नोई से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज में चोखा निवासी गुमान सिंह पुत्र अशोक गहलोत और नागौर जिले के बासनी सेजा निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र सुमेर सिंह नजर आए थे. ऐसे में शनिवार को दबिश देकर दोनों को दबोचा गया. इसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 29 मई तक रिमांड पर लिया गया है.

गौरतलब है कि मंगलवार को गौरा होटल के पास पिकअप से 71 पैकेट और एक घर से 99 पैकेटों में गांजा बरामद हुआ था, जिसका कुल वजन 850 किलो था. जिसकी बाजार कीमत 4 करोड़ 30 लाख रुपये थी.

गांजा सप्लाई नेटवर्क का हो सकता है खुलासा

एनसीबी के अधिकारियों का मानना है कि तीनों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ से जोधपुर में गांजे की सप्लाई के नेटवर्क का खुलासा हो सकता है. इससे इस अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाई जा सकेगी.

सद्दाम करता है छात्रों को गांजा सप्लाई  

एनसीबी के खुलासे के बाद पुलिस ने भी इस संस्थानों के आसपास सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है. यह भी सामने आया कि उच्च शिक्षण संस्थानों के आसपास स्कूटी पर सवार सद्दाम नाम का युवक आता है और फोन कर छात्रों को बाहर बुलाकर उन्हें गांजे की सप्लाई करता है. इसके अलावा जब छात्र छुट्टी के दिन शहर में आते हैं तब भी उनको सप्लाई की जाती है. इसको लेकर पुलिस भी अब सक्रिय हो गई है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर डिस्कॉम ने बूंदी के सहायक अभियंता को किया सस्पेंड, मुख्यालय छोड़ने की थी गलती

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
BSF जैसलमेर के ASI की अमरनाथ यात्रा में ड्यूटी के दौरान मौत, नहर में कार गिरने से हुआ हादसा
जोधपुर NCB के हत्थे चढ़े दो और आरोपी, 4.30 करोड़ का गांजा हुआ था बरामद
Rajasthan Politics: Dausa Assembly bypoll 2024, Congress Started Meeting, BJP in tension due to rebellious tone of its leaders
Next Article
Rajasthan Politics: कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव का बिगुल फूंका, भाजपा अपने नेताओं के बगावती सुर के कारण टेंशन में!
Close
;