![Rajasthan Budget Session: जोगाराम पटेल को सदन में सरकार के फ्लोर मैनेजमेंट की मिली जिम्मेदारी, बना रहे विशेष रणनीति Rajasthan Budget Session: जोगाराम पटेल को सदन में सरकार के फ्लोर मैनेजमेंट की मिली जिम्मेदारी, बना रहे विशेष रणनीति](https://c.ndtvimg.com/2025-02/m5u6amag_jogaram-patel-_625x300_09_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Rajasthan Budget Session: राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के पहले चरण में राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम के जवाब के दौरान विपक्ष के हंगामे के बाद अब दूसरे चरण को सुचारू रूप से चलाने के लिए संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल विशेष रणनीति बना रहे हैं. सदन के भीतर सरकार के फ्लोर मैनेजमेंट की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस विषय में उनसे लंबी चर्चा भी की है.
जोगाराम पटेल को सरकार का 'ट्रबल शूटर' माना जाता है
जोगाराम पटेल को सरकार का 'ट्रबल शूटर' माना जाता है. इसके लिए उन्होंने भाजपा के अलग-अलग नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं. उन्होंने मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग को सदन के भीतर भाजपा विधायकों को शत प्रतिशत उपस्थतिथि बनाये रखने की जिम्मेदारी दी गई है. मंत्री मदन दिलावर को विपक्ष के तीखे हमलों का करारा जवाब देने के लिए कहा गया है.
सुमित गोदारा और अविनाश गहलोत को कांग्रेस के अंदरूनी मतभेदों को उजागर करने की रणनीति पर काम करने को कहा गया है.इसके अलावा भाजपा के कई बड़े मंत्रियों वरिष्ठ विधायकों को भी सदन से बाहर मीडिया के समक्ष कांग्रेस चके हर हमले का जवाब देने और सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं.
"हर सवाल का जवाब तथ्यों के साथ दिया जाएगा"
जोगाराम पटेल ने कहा है कि है कि विपक्ष के हर सवाल का जवाब तथ्यों और आंकड़ों के साथ दिया जाएगा. सत्ता पक्ष की योजना यह भी है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं की मैन-टू-मैन मार्किंग की जाएगी ताकि विपक्ष के मुद्दों को उठाने के साथ-साथ भाजपा तुरंत जवाबी हमला कर सके.सदन में कांग्रेस की गुटबाजी को उजागर किया जाए और विपक्ष के नेताओं के बीच तालमेल की कमी को भुनाया जाए.
19 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे चरण में कांग्रेस फोन टैपिंग, जिले ख़त्म करने, महंगाई, किसान से जुड़े मुद्दों और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर सरकार पर हमलावर रहने की तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस की गुटबाजी उजागर, नेता प्रतिपक्ष का संबोधन नहीं होने से खड़ा हुआ विवाद