विज्ञापन

हिंदू रीति-रिवाज से दाह संस्कार की थी इच्छा, फ्रांस से उदयपुर पहुंचे; पत्नी ने ऐसे पूरा करवाया अंतिम सपना

फ्रांस से उदयपुर पहुंचे एक विदेशी पर्यटक का मंगलवार को हिंदू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद थी.

हिंदू रीति-रिवाज से दाह संस्कार की थी इच्छा, फ्रांस से उदयपुर पहुंचे; पत्नी ने ऐसे पूरा करवाया अंतिम सपना
फ्रांस के टूरिस्ट की हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम विदाई.

Udaipur Tourism: झीलों की नगरी उदयपुर को घूमना देशी-विदेशी पर्यटकों को खूब भाता है. बीते कुछ सालों में उदपयुर हाई प्रोफाइल डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में मशहूर हुआ है. लेकिन मंगलवार को उदयपुर से एक ऐसी कहानी सामने आई, जिसे सुनकर हर कोई अचरज में है. दरअसल मंगलवार को उदयपुर में फ्रांस से पहुंचे एक विदेशी पर्यटक का हिंदू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद थी.  

पिछले महीने फ्रांस से उदयपुर पहुंचे थे जॉन्स पेरी

मिली जानकारी के अनुसार फ्रांस के 73 वर्षीय पर्यटक जॉन्स पेरी पिछले महीने उदयपुर आए थे और यहां उन्होंने एक बाइक लेकर उदयपुर घूमने का प्लान बनाया. इसी दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई और उदयपुर के ही एक हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई. 

पति के अर्थी की कंधा देती जॉन्स पेरी की पत्नी.

पति के अर्थी की कंधा देती जॉन्स पेरी की पत्नी.

पत्नी ने बताया- हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार थी इच्छा

परिवार से जुड़े हुए उदयपुर निवासी दिनेश जैन ने बताया कि जॉन्स परी अश्व प्रेमी थे. उनके साथ उनकी पत्नी भी यहीं आई थी. मौत के बाद जॉन्स परी की पत्नी ने बताया कि पति की अंतिम ख्वाहिश यह थी कि उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के साथ भारत में ही किया जाए. 

पति की मौत पर पत्नी को संभालते स्थानीय लोग.

पति की मौत पर पत्नी को संभालते स्थानीय लोग.

पत्नी ने पति के अर्थी को दिया कंधा, मुखाग्नि भी दी

फिर बैकुंठ धाम सेवा संस्थान जो शवों का अंतिम संस्कार कराते हैं उनसे संपर्क किया. संस्थान के मांगीलाल सुथार और अन्य ने हिन्दू रीति-रिवाज के साथ जॉन्स पेरी का शहर के रानी रोड स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया. साथ में मृतक जॉन्स की पत्नी भी थी. पत्नी ने खुद अपने पति को कंधा दिया.

यह भी पढ़ें - कौन हैं वेंकट दत्ता, जिनकी दुल्हनिया बनेंगी पीवी सिंधु, उदयपुर में 22 दिसंबर को होगी शादी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close