
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान पुलिस ने जिले में 'ऑपरेशन शस्त्र चक्र' की शुरुआत की है. जिसके तहत जिले की आधा दर्जन थाने की पुलिस ने अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. इस अभियान की उद्देश्य प्रदेश आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना है.
)
जय यादव
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 11 हथियार समेत कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने खुलासा किया कि यह सभी आरोपी किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे, लेकिन एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों को धर दबोचा और उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया.
गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी की पहचान मिंयाराम के रूप में हुई है, जो हथियार बनाने में माहिर माना जाता है. एसपी यादव ने बताया कि आईटीआई का स्टूडेंट रहा आरोपी मिंयाराम हथियारों की तस्करी में लिप्त है. उन्होंने बताया कि पूर्व में बूंदी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की थी, लेकिन वो फरार हो गया था, लेकिन अब वह धरा गया.

पुलिस द्वारा जब्त किया गया हथियार
एसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि आमजन अपराध व अपराधियों के बारे में निर्भीक होकर पुलिस को सूचना दें और सूचना देने वाले के नाम व पते पुलिस द्वारा गुप्त रखा जाएगा. सूचना सही पाए जाने पर सूचनाकर्ता को पुलिस द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.