राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में दूसरे राज्यों के नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया है. अभी महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए थे. अब कांग्रेस खेमे से कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार राजस्थान पहुंचे. उन्होंने मुख्यंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. साथ ही राजस्थान सरकार के अन्य मंत्रियों से भी डीके शिवकुमार ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री निवास में हुई इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया. इस अवसर पर राजस्थान सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहे.
इस मुलाकात के बारे में जारी बयान के अनुसार डी.के. शिवकुमार ने राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और चहुंमुखी विकास के लिए सराहना की. उन्होंने कहा कि महंगाई राहत शिविर, स्वास्थ्य का अधिकार, ‘गिग' कर्मचारी कानून, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, अन्नपूर्णा फूड पैकेट सहित विभिन्न योजनाओं की चर्चा पूरे देश में है.
मुलाकात की तस्वीरें भी की शेयर
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने इस मुलाकात के बाबत चार तस्वीरें भी सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर की. जिसमें उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी टीम से मुलाकात की. इस दौरान राजस्थान सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा भी की.
Happy to have met Rajasthan CM Sri @AshokGehlot51 ji and all the ministers of his Cabinet, amid exemplary hospitality over a hearty lunch at his residence.
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) September 14, 2023
We discussed various aspects of governance and I complimented Sri Gehlot for the tremendous work his government has been… pic.twitter.com/VlDVmPNPQM
राजस्थान सरकार के कई मंत्री भी रहे मौजूद
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कोटा शहर के नवनिर्मित चंबल रिवर फ्रंट और ऑक्सीजोन सिटी पार्क के लिए भी राज्य सरकार की तारीफ की. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, खान एवं पेट्रोलियम मंत्री प्रमोद जैन भाया, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ताप सिंह खाचरियावास सहित कई मंत्री उपस्थित थे.
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के हीरो हैं डीके शिवकुमार
मालूम हो कि कर्नाटक में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्पष्ट बहुमत वाली जीत मिली थी. इस जीत के हीरो डीके शिवकुमार थे. शिवकुमार ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहते सभी नेताओं को एकजुट रखा. भाजपा की बोम्मई सरकार पर लगातार हमले किए. अब राजस्थान चुनाव से पहले शिवकुमार जयपुर पहुंचे. कयास लगाए जा रहे है कि चुनाव प्रचार से दौरान भी डीके शिवकुमार प्रचार अभियान में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें - भाजपा का सियासी समीकरण, मारवाड़ बेल्ट को साधने के लिए देवेंद्र फडणवीस को मैदान में उतारा