Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले के कठूमर कस्बे में शनिवार सुबह उस समय हंगामा मच गया जब बिजली विभाग की विजिलेंस टीम पर हमला कर दिया गया. टीम बिजली चोरी की शिकायत पर मौके पर पहुंची थी. जैसे ही अवैध कनेक्शन पकड़ा गया आरोपियों ने विरोध शुरू कर दिया.
लाठी डंडों से किया हमला
आरोप है कि बिजली चोरी करते पकड़े गए एक परिवार के लोगों ने अचानक विजिलेंस टीम पर लाठी डंडों और लात घूंसों से हमला कर दिया. इस हमले में विजिलेंस इंजीनियर समेत चार कर्मचारी घायल हो गए. मौके पर अफरा तफरी मच गई.
लाइनमैन की हालत गंभीर
हमले में लाइनमैन बच्चू सिंह चौधरी को आंख के पास गंभीर चोट आई. अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उनकी हालत बिगड़ गई. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उनका इलाज जारी है. अन्य घायलों में विजिलेंस इंजीनियर प्रमोद शर्मा कर्मचारी राजकुमार और नरोतम यादव शामिल हैं.
सुबह मिली थी चोरी की सूचना
बिजली विभाग के कर्मचारी मोनू ने बताया कि सुबह करीब सात बजे सूचना मिली थी कि पट्टी श्मशानघाट मार्ग पर हब्बू मीणा और झब्बू मीणा अवैध रूप से बिजली चोरी कर रहे हैं. सूचना के आधार पर विजिलेंस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की जानकारी मिलते ही कठूमर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत कठूमर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बिजली विभाग की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, विवाह से पहले पत्नी को मिली स्कॉलरशिप तो पति को नहीं कर सकते अयोग्य