विज्ञापन

बार‍िश में रील बनाने वालों को क‍िरोड़ी लाल मीणा की ह‍िदायत, बोले- 13 लोग मर चुके; सभी को म‍िलेगा मुआवजा

क‍िरोड़ी लाल मीणा ने कहा क‍ि 193 लोग अत‍िवृष्‍ट‍ि में मरे. कुछ पर ब‍िजली ग‍िरी है, कुछ पर बह गए और कुछ रील के चक्‍कर में मरे.

बार‍िश में रील बनाने वालों को क‍िरोड़ी लाल मीणा की ह‍िदायत, बोले- 13 लोग मर चुके; सभी को म‍िलेगा मुआवजा
आपदा राहत मंत्री क‍िरोड़ी लाल मीणा ने रील बनाने वालों को हिदायत दी.

आपदा राहत मंत्री क‍िरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को जयपुर के ब‍िड़ला ऑड‍िटोर‍ियम में राज्‍य स्‍तरीय मसाला क्रेता-व‍िक्रेता सम्‍मेलन में संबोध‍ित क‍िया. उन्होंने रील बनाने वालों को ह‍िदायत दी. उन्होंने कहा क‍ि 193 लोगों ने अत‍िवृष्‍ट‍ि में अपनी जान गंवाई. ज‍िसमें से 13 लोग रील बनाने के चक्‍कर में मर गए. आप रील बनाने के चक्‍कर में मत पड़ जाना, अभी बरसात और होगी.

अतिवृष्टि में 193 लोगों की मौत

क‍िरोड़ लाल मीणा नें कहा क‍ि रील बनाते-बनाते 13 लोग बह गए.  अतिवृष्टि में 193 लोगों की मौत हुई है, इन सभी के पर‍िजनों को पैसे देंने का काम करेंगे. पैसे की कोई कमी नहीं है. मोदी जी की डबल इंजन की सरकार है. राजस्‍थान में कोई कमी नहीं रहने वाली है. ऐसा मानकर चलता हूं. इस दौरान मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे. सोशल मीड‍िया पर क‍िरोड़ी लाल मीणा का ऐसा कहते हुए छोटा वीड‍ियो क्‍ल‍िप वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर लोगों ने किया कमेंट  

सोशल मीड‍िया यूजर @Dinesh1255925 ने ल‍िखा, "मंत्री जी और इनके चेले रील का कोटा पूरा कर देते हैं." दूसरे यूजर @VirendraSi13772 ने ल‍िखा, "यह करेंगे तो रील वायरल कैसे होगी."

"भजनलाल ने फिर आपदा मंत्री बना दिया"

इसी कार्यक्रम में किरोड़ी ने आगे कहा,"वैसे ये मेरा संयोग है कि पहले वसुंधरा जी जब 2003 से 2008 तक मुख्यमंत्री थीं तो मैं आपदा मंत्री था. अब 22 साल बाद नंबर आया मंत्री बनने का तो भजनलाल जी ने फिर से आपदा मंत्री बना दिया."

यह भी पढ़ें: मण‍िपाल यून‍िवर्स‍िटी में B.Tech छात्रा ने क‍िया सुसाइड, एक अध‍िकारी की थी बेटी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close