विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2025

Rajasthan: नागौर में युवक पर चाकू से हमला, नायब तहसीलदार रात में ही कोतवाली पहुंचे, पुलिस ने 'शूटर' के पिता को उठाया

पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई है, लेकिन आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका. हालांकि, रात करीब 2 बजे आरोपी के पिता सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया गया.

Rajasthan: नागौर में युवक पर चाकू से हमला, नायब तहसीलदार रात में ही कोतवाली पहुंचे, पुलिस ने 'शूटर' के पिता को उठाया
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के नागौर शहर में एक बार फिर अपराध की वारदात ने सनसनी फैला दी है. गांधी चौक से दिल्ली दरवाजा जाने वाली रोड पर मंगलवार रात 9:35 बजे एक युवक पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद घायल युवक को तुरंत जेएलएन अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में जोधपुर रेफर कर दिया गया.

पुराने विवाद में चाकूबाजी का शक

घायल युवक की पहचान रवि (पुत्र ओमप्रकाश) के रूप में हुई है. सूत्रों के अनुसार, हमले की वजह पुराना विवाद हो सकता है. अस्पताल में मौजूद परिजनों और स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलावरों में 'शूटर' उपनाम से जाना जाने वाला एक आरोपी शामिल है, हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है.

आरोपी के पिता को हिरासत में लिया

घटना के बाद शहर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. कुछ लोग कोतवाली थाने के बाहर जमा होकर त्वरित कार्रवाई की मांग करने लगे. इसके बाद पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई, लेकिन आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका. हालांकि, रात करीब 2 बजे आरोपी के पिता सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया गया.

20 दिन पहले भी हुई थी फायरिंग

नायब तहसीलदार नरसिंह टाक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रात में ही कोतवाली पहुंचकर स्थिति पर नजर रखी. गौरतलब है कि महज 20 दिन पहले इसी इलाके में फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अब एक बार फिर इस तरह की घटना ने स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती खड़ी कर दी है.

ये भी पढ़ें:- पहलगाम आतंकी हमले में 26 की मौत, PM मोदी ने अजीत डोभाग संग की इमरजेंसी मीटिंग, J&K में बढ़ाई जा रही सुरक्षा

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close