Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में ब्लाइंड मर्डर केस का महज 6 घंटे के अंदर खुलासा हो गया है. युवक की हत्या एक महिला से प्यार के चक्कर में हुई. जानकारी के अनुसार, मृतक युवक और आरोपी दोनों एक ही महिला से एक तरफा प्यार करते थे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी होता था और 3-4 दिन पहले मरने से पहले युवक ने आरोपी को महिला से दूर रहने की धमकी दी थी. फिलहाल पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में दिलभर गुर्जर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
एक ही महिला से एक तरफा प्यार
पुलिस के अनुसार, जिस करण राजपूत की हत्या हुई है, वह और दिलभर गुर्जर दोनों ही एक महिला से एक तरफा प्यार करते थे. इसी बात को लेकर उनका आपस में झगड़ा था. करण राजपूत ने दिलभर गुर्जर को धमकी भी दी थी कि वह उस महिला के बारे में कोई बात ना करें. इसी बात की रंजिश को लेकर दिलभर गुर्जर ने करण राजपूत की हत्या कर दी और शव को हाईवे के नजदीक फेंक कर मौके से फरार हो गया था.
6 घंटे में ही ब्लाइंड मर्डर का खुलासा
करण का शव आर पुरम थाना इलाके में हैंगिंग ब्रिज के पास सड़क किनारे पड़ा मिला था. मौके पर टॉप स्क्वाड और एफएसएल की टीम को बुलवाकर साक्ष्य इकट्ठा किए गए और हत्याकांड के 6 घंटे बाद ही आरोपी तक पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने करण राजपूत की हत्या में दिलभर गुर्जर को गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. कोटा शहर एसपी तेजस्विनी गौतम पुलिस के मुताबिक, नयागांव आवली रोजड़ी निवासी करण राजपूत कारीगरी का काम करता है.

गला रेतकर करण की हुई थी हत्या
शुक्रवार को छुट्टी पर होने के कारण वह बाइक लेकर मैकेनिक के पास गया हुआ था. जब वह वापस घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हुए और रातभर करण की तलाश की. हालांकि, शनिवार की सुबह बाइक हाईवे पर खड़ी मिली और सड़क किनारे झाड़ियां में शव होने का पता चला. पुलिस के मुताबिक, करण राजपूत की हत्या धारदार हथियार से की गई थी. पुलिस ने आरोपी दिलभर गुर्जर को गिरफ्तार करने के साथ ही उस चाकू को भी बरामद किया, जिससे गला रेत कर करण राजपूत की हत्या की गई थी.
यह भी पढ़ें-
स्कॉर्पियो में मिले इतने रुपये... मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन, MP से जा रही थी दिल्ली