Kota Coaching Students: कोटा में पुलिस के डर से घबराए छात्रों की कार हादसे की शिकार हो गई. बीती रात हुई इस घटना की जानकारी सुबह मिली. हादसे में कार में सवार 4 छात्र घायल हो गए. जिनका फिलहाल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. हालांकि इलाज के दौरान छात्रों ने पुलिस पर मारपीट का संगीन आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में पैराडाइज बिल्डिंग के निकट यह हादसा हुआ था. हादसे में कोटा में रहकर पढाई कर बिहार के 4 स्टूडेंट्स घायल हुए, जिनका फिलहाल एमबीएस अस्पताल में उपचार चल रहा है. इलाज के दौरान घायल स्टूडेंट्स ने पुलिस पर पीटने का आरोप लगाया है.
हादसे के शिकार हुए चारों छात्र बिहार के रहने वाले
हादसे में कार में सवार 2 छात्र और दो छात्राएं घायल हुए. जिन्हें पुलिस ने एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है. जानकारी के अनुसार कोचिंग छात्र शुभम, अंशुल, निकिता और कृष्णा कार से घूमने निकल थे. पुलिस की गाड़ी को देखकर इन्होंने भागने का प्रयास किया, जिसके चलते काऱ डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
हादसे में चारों स्टूडेंट्स घायल हो गए. सभी स्टूडेंट्स बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले बताए जाते हैं. जो कोटा में नीट की ऑनलाइन कोचिंग कर रहे हैं. पुलिस ने सभी घायलों को एमबीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां इमरजेंसी वार्ड में उपचार चल रहा है.
छात्रों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप
हादसे में घायल हुए कोचिंग स्टूडेंट्स ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है बिहार निवासी छात्र अंशुल का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने डंडों से मारपीट की और उसके बाद अस्पताल में भर्ती करवा दिया. हॉस्पिटल में इलाजरत स्टूडेंट ने बताया कि गश्त जीप से उतरते ही पुलिसकर्मियों ने मेरे और दोस्त के साथ मारपीट शुरू कर दी. पुलिसकर्मी ने मुझे और मेरे दोस्त को डंडे से मारा और इसके बाद हॉस्पिटल लेकर आए.
हालांकि फिलहाल स्टूडेंटस की ओर से मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. स्टूडेंट्स अपने परिजनों के आने का इंतजार कर रहे हैं. परिजनों के आने के बाद वो आगे का निर्णय लेंगे.
पुलिस ने मारपीट के आरोपों का किया खंडन
वहीं इस पूरे मामले में कुंडी थाने के सीआई अरविंद भारद्वाज का कहना है कि मारपीट के आरोप झूठे हैं. पुलिस ने प्राथमिकता के साथ घायल हुए स्टूडेंट्स को अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस अब मामले में आगे की जांच में जुटी है.ड्राइव कर रहे विद्यार्थी के लाइसेंस के साथ-साथ पूछताछ भी की जा रही है कि देर रात यह सभी स्टूडेंटस कहां जा रहे थे उनके परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - कोटा के सिर नया कलंक, कोचिंग छात्रों को शिकार बना रहा ड्रग्स माफिया; NDTV स्टिंग में सामने आया सच