Kota Student Missing: कोचिंग सिटी कोटा से छात्रों के लापता होने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. 11 दिन से लापता यूपी के बुलंदशहर (Bunandsahar Student Missing) के छात्र को कोटा पुलिस हिमाचल के धर्मशाला से तलाश कर अभी कोटा लाई भी नहीं थी कि एक और कोचिंग स्टूडेंट के लापता होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार अब कोटा में रह कर नीट की तैयारी कर रहा बंगाल के सिलीगुड़ी का एक छात्र लापता है.
कोटा से सिलीगुड़ी का छात्र आर्यन मित्रा लापता
कोटा से लापता हुए सिलीगुड़ी के छात्र की पहचान आर्यन मित्रा के रूप में हुई है. आर्यन कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र स्थित लैंड मार्क इलाके से लापता हो गया. आर्यन बीते तीन दिन से लापता है. आर्यन कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा है. 21 फरवरी को वह हॉस्टल से निकला. लेकिन अब तक वापस हॉस्टल नहीं लौटा.
22 फरवरी को 12वीं की परीक्षा देने से पहले हुआ गायब
बताया जा रहा है कि 22 फरवरी को आर्यन का 12 वीं का एग्जाम था. हॉस्टल मैनेजर ने कुन्हाड़ी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. छात्र के मोबाइल का लोकेशन ट्रैस करते हुए पुलिस ने बताया कि स्टूडेंट की लोकेशन उत्तर प्रदेश के आगरा के आसपास मिली है.
लैंडमार्क सिटी स्थित हॉस्टल में रह रहा था आर्यन
आर्यन लैंडमार्क सिटी स्थित रेजीडेंसी (हॉस्टल ) में रह रहा था. पिता का फोन भी आर्यन ने रिसीव नहीं किया है. हॉस्टल मैनेजर को पिता ने आर्यन को जगाने की बात कही. लेकिन स्टूडेंट कमरे में नहीं मिला. मैनेजर को आर्यन एग्जाम सेंटर पर भी नहीं मिला. इसके बाद हॉस्टल मैनेजर ने कुन्हाड़ी पुलिस थाने में स्टूडेंट की गुमशुदगी दर्ज करवाई.
लापता छात्र आर्यन का लास्ट लोकेशन आगरा का मिला
इधर, थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने मीडिया से कहा कि स्टूडेंट के पिता कोटा आ गए हैं. स्टूडेंट की तलाश में टीमें जुटी हुई है. उत्तर प्रदेश के आगरा इलाके में उसकी लोकेशन मिली है. मालूम हो कि कोटा से नीट और जेईई की तैयारी करने वाले छात्रों के लापता होने की यह इस साल की चौथी घटना है.
आर्यन से पहले पीयूष, रचित और युवराज नामक छात्र हुए थे लापता
आर्यन मित्रा से पहले यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला 16 साल का छात्र पीयूष कपासिया लापता था. जिसे 11 दिनों की तलाश के बाद पुलिस ने हिमाचल के धर्मशाला से बरामद किया है. पीयूष 2 साल से जेईई की तैयारी कर रहा है. 13 फरवरी से वो किसी को बिना कुछ बताए लापता हो गया था.
इन सब मामलों के बीच 17 फरवरी को युवराज कुमावत नाम का एक छात्र कोटा से गायब हुआ था. युवराज सीकर का रहने वाला है. कोटा से निकलकर वो पहले सीकर पहुंचा और फिर आगरा गया. 5 दिन बाद लापता युवराज ने अपनी मां को आगरा से फोन किया. फिलहाल युवराज अपने घर पर है.
इस साल अभी तक 4 छात्रों ने किया है सुसाइड, एक छात्रा के साथ गैंगरेप भी
इन चार छात्रों के लापता होने के अलावा इस साल कोटा में अभी तक 4 छात्रों ने सुसाइड भी किया है. ऐसे में कोचिंग सिटी कोटा में रह कर पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के परिजन दहशत में है. इसी साल कोटा में एक छात्रा के गैंगरेप की घटना भी सामने आई थी.
यह भी पढ़ें - कोटा से लापता कोचिंग छात्र धर्मशाला में मिला, 11 दिनों की तलाश के बाद पुलिस को मिली सफलता